मध्यप्रदेश में स्थापित ग्राम न्यायालय कितनी राशि तक की वसूली के मामलों की सुनवाई कर निर्णय तथा उन पर अमल करा सकते हैं?
A) 500 रु
B) 1000 रु
C) 1500 रु
D) 2000 रु
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
Related Questions - 2
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी घोषणा-पत्र 2005 के अनुसार देश में महिलाओं की औसत उम्र सबसे कम किसकी है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार
Related Questions - 3
2007-08 के बजट की मुख्य विशेषता क्या रही?
A) पहली बार जेंडर बजट शामिल होना
B) पहली बार जीरोबेस बजट का प्रावधान
C) विकास बजट का प्रारूप
D) राजस्व आय एवं राजस्व घाटा बराबर
Related Questions - 4
वन अनुसंधान संस्थान देहरादून का क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश के किस स्थान पर है?
A) शहडोल
B) जबलपुर
C) सीधी
D) रीवा
Related Questions - 5
प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?
A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.