Question :

मध्यप्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित संस्थाओं एवं उनके स्थानों का चयन करें-


A) कॉलेज ऑफ कॉम्बेट - महू
B) सैनिक स्कूल – रीवा एवं पचमढ़ी
C) 1 एवं 2 दोनों सही है
D) केवल (2) सही है

Answer : C

Description :


कॉलेज ऑफ कॉम्बेट-महू में है, जिसका 2003 में नाम बदलकर आर्मीवार कॉलेज महू कर दिया गया है। सैनिक स्कूल मध्यप्रदेश में रीवा तथा पचमढ़ी में है।


Related Questions - 1


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी

View Answer

Related Questions - 3


असीरगढ़ का किला किस जिले में है?


A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 4


संदीपनी मुनि का आश्रम कहाँ है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) सतना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?


A) विधायकों द्वारा
B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D) नगर की जनता द्वारा

View Answer