Question :

मध्यप्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित संस्थाओं एवं उनके स्थानों का चयन करें-


A) कॉलेज ऑफ कॉम्बेट - महू
B) सैनिक स्कूल – रीवा एवं पचमढ़ी
C) 1 एवं 2 दोनों सही है
D) केवल (2) सही है

Answer : C

Description :


कॉलेज ऑफ कॉम्बेट-महू में है, जिसका 2003 में नाम बदलकर आर्मीवार कॉलेज महू कर दिया गया है। सैनिक स्कूल मध्यप्रदेश में रीवा तथा पचमढ़ी में है।


Related Questions - 1


भगोरिया हाट का सम्बन्ध किससे है-


A) अबूझमाड़
B) डिंडोरी तहसील
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?


A) एक बार
B) दो बार
C) चार बार
D) पाँच बार

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष में महमूद गजनवी ने ग्वालियर पर कब्जा किया था?


A) 1019
B) 1121
C) 1201
D) 1022

View Answer

Related Questions - 4


खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विशाल किला
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) प्राकृतिक झरने
D) संगीत विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) विदिशा में

View Answer