Question :

मध्यप्रदेश में ‘हल्वा’ जनजाति कहाँ पाई जाती है?


A) बालाघाट
B) शिवपुरी
C) देवास
D) बैतूल

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का बालाघाट जिला हल्वा जनजाति का मुख्य निवासी जिला है, जबकि निमाड़ बंजारों का, जबलपुर माड़िया का तथा विंध्यक्षेत्र खैरवार जनजाति का निवास क्षेत्र है।


Related Questions - 1


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रोस का त्रिपुरी सम्मेलन कहाँ हुआ?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) हलाली
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में कौन से दो नए जिले गठित किए गए थे?


A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 4


विश्व का दूसरा तथा देश का पहला आदिवासी संचार शोध केंद्र कहाँ स्थापित है?


A) बड़वानी
B) शहडोल
C) सीधी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer