Question :

विश्व का दूसरा तथा देश का पहला आदिवासी संचार शोध केंद्र कहाँ स्थापित है?


A) बड़वानी
B) शहडोल
C) सीधी
D) झाबुआ

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि भारत का पहला तथा विश्व का दूसरा आदिवासी संचार शोध केंद्र प्रदेश के झाबुआ जिले में स्थापित किया गया है, जबकि विश्व का पहला इस प्रकार का शोध केंद्र् ऑस्ट्रेलिया में है?


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?


A) व्यक्ति को हटाया जाना
B) संपत्ति का समपहण
C) व्यक्ति का माप लिया जाना
D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) मुरैना
B) भिण्ड
C) गुना
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 3


साहित्य संगीत एवं कला के क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कितने राष्ट्रीय शिखर सम्मान प्रदान किए जाते हैं?


A) 13
B) 14
C) 15
D) 16

View Answer

Related Questions - 4


स्लेट पेन्सिलें कहाँ पर बनती हैं?


A) मुरादाबाद
B) मन्दसौर
C) रतलाम
D) भदोई

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer