Question :

मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के 50वें जिले के रुप में अपना नाम दर्ज कराने वाला सिंगरौली पूर्व में सीधी जिले की एक तहसील के रुप में कार्यरत् था, जो अब पृथक् जिला बनाया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?


A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
B) 15.2 एवं 20 प्रतिशत
C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राजा भोज किस वंश के थे?


A) परमान
B) मौर्य
C) चंदेल
D) यादव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश को ‘साइबर ट्रेजरी गोल्डन आइकन’ पुरस्कार मिला है यह किस क्षेत्र से संबंधित है?


A) संचार
B) सूचना प्रौद्योगिकी
C) शिक्षा
D) व्यापार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:

 

नदी बाँध
 A. पुनासा  1. सोन
 B. गाँधी सागर  2. बेतवा
 C. बाणसागर  3. चम्बल
 D. माताटीला  4. नर्मदा

    

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

View Answer