Question :

मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के 50वें जिले के रुप में अपना नाम दर्ज कराने वाला सिंगरौली पूर्व में सीधी जिले की एक तहसील के रुप में कार्यरत् था, जो अब पृथक् जिला बनाया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में महापौर का कार्यकाल कितना होता है?


A) 1 वर्ष का
B) 2 वर्ष का
C) 3 वर्ष का
D) 5 वर्ष का

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) विदिशा में

View Answer

Related Questions - 4


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer