Question :

मध्यप्रदेश का 50वाँ जिला सिंगरौली किस जिले से पृथक् किया गया है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के 50वें जिले के रुप में अपना नाम दर्ज कराने वाला सिंगरौली पूर्व में सीधी जिले की एक तहसील के रुप में कार्यरत् था, जो अब पृथक् जिला बनाया गया है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर 1. सास-बहू मन्दिर
(ब) तिगवाँ 2. वराह अवतार
(स) उदयगिरि 3. विष्णु मन्दिर
(द) ग्वालियर 4. सूर्य मन्दिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) हलाली
B) चम्बल
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 3


निमाड़ का खजुराहो कहा जाने वाला ऊन प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध स्थल किस जिले में स्थित है?


A) सतना
B) पन्ना
C) खरगौन
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ था?


A) 1977 में
B) 1980 में
C) 1992 में
D) 1996 में

View Answer

Related Questions - 5


1930 के टुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?


A) दुर्गाशंकर मेहता
B) गंजन सिंह
C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
D) पं. चतुर नारायण मालवीय

View Answer