Question :

मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?


A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002

Answer : A

Description :


राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की घोषणा के अनुसार, 1 अप्रैल, 1999 से मध्यप्रदेश में जिला सरकारों ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। इसके अंतर्गत सत्ता का विकेन्द्रीकरण करते हुए जिला योजना समितियों के माध्यम से पंचायत राज और नगरीय निकायों को अधिक अधिकार संपन्न बनाया गया है तथा राज्य शासन के अनेक महत्वपूर्ण अधिकार जिला योजना समितियों को सौंपे गये हैं। ऐसी व्यवस्था करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है।


Related Questions - 1


लिम्बाराम का नाम किस खेल से सम्बन्धित है?


A) हॉकी
B) तीरंदाजी
C) 100 मीटर दौड़
D) क्रिकेट

View Answer

Related Questions - 2


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) पंचमढ़ी
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्ता कब लागू की गई थी?


A) 26 जनवरी, 1999
B) 26 जनवरी, 2001
C) 26 जनवरी, 2003
D) 26 जनवरी, 2005

View Answer