Question :
A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002
Answer : A
मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?
A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002
Answer : A
Description :
राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की घोषणा के अनुसार, 1 अप्रैल, 1999 से मध्यप्रदेश में जिला सरकारों ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। इसके अंतर्गत सत्ता का विकेन्द्रीकरण करते हुए जिला योजना समितियों के माध्यम से पंचायत राज और नगरीय निकायों को अधिक अधिकार संपन्न बनाया गया है तथा राज्य शासन के अनेक महत्वपूर्ण अधिकार जिला योजना समितियों को सौंपे गये हैं। ऐसी व्यवस्था करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है।
Related Questions - 1
बालिकाओं के शैक्षिणिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्य प्रदेश में है?
A) पुत्री कल्याण योजना
B) बालिका सुधार योजना
C) पुत्री उत्थान योजना
D) लाड़ली लक्ष्मी योजना
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?
A) भोपाल
B) रायसेन
C) दतिया
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
असत्य युग्म का चयन करेः
व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा
A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?
A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा