Question :

मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं?


A) डी. एस. धर्माधिकारी
B) यू. सी. माहेश्वरी
C) ए. के. पटनायक
D) रविन्द्रण सिंहा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री यू.सी माहेश्वरी हैं, जिन्होंने प्रभाकर नावेलकर का स्थान 28 जून, 2016 को छः वर्ष के लिये लिया है, जबकि डी.एस. धर्माधिकारी मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, श्री ए,के. पटनायक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा रविन्द्रण सिंह मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रहे हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?


A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002

View Answer

Related Questions - 2


आदिम जनजाति कोरकू मध्यप्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है?


A) दक्षिण के जिले
B) उत्तर-पश्चिम के जिले
C) पूर्वी जिले
D) उत्तर-पूर्वी जिले

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 का वीरसिंह देव पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा 23 दिसंबर, 2011 को की गई?


A) डॉ. नामवर सिंह
B) डॉ. विजय
C) डॉ. केदारनाथ सिंह
D) राजेन्द्र यादव

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

 समारोह  स्थान
 (अ) मध्य प्रदेश समारोह  (1) भोपाल
 (ब) ध्रुपद समारोह  (2) शाजापुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (3) जबलपुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (4)  दिल्ली

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 4 1 3 2
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 5


महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष सेल का गठन कहाँ किया गया है?


A) कटनी
B) भोपाल
C) सतना
D) रायसेन

View Answer