Question :

मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं?


A) डी. एस. धर्माधिकारी
B) यू. सी. माहेश्वरी
C) ए. के. पटनायक
D) रविन्द्रण सिंहा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री यू.सी माहेश्वरी हैं, जिन्होंने प्रभाकर नावेलकर का स्थान 28 जून, 2016 को छः वर्ष के लिये लिया है, जबकि डी.एस. धर्माधिकारी मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, श्री ए,के. पटनायक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा रविन्द्रण सिंह मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रहे हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) मुख्यमंत्री
D) राज्यपाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कितने नगर निगम हैं?


A) 12
B) 14
C) 17
D) 19

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की कौन-सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?


A) केन बहुउद्देशीय परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) कुरनाला परियोजना
D) चम्बल घाटी परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 'ऑप्टिकल्स फाइबर' कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैढ़न
B) मण्डीदीप
C) करोढ़रा
D) बीना

View Answer