Question :

मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं?


A) डी. एस. धर्माधिकारी
B) यू. सी. माहेश्वरी
C) ए. के. पटनायक
D) रविन्द्रण सिंहा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री यू.सी माहेश्वरी हैं, जिन्होंने प्रभाकर नावेलकर का स्थान 28 जून, 2016 को छः वर्ष के लिये लिया है, जबकि डी.एस. धर्माधिकारी मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, श्री ए,के. पटनायक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा रविन्द्रण सिंह मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रहे हैं।


Related Questions - 1


मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहाँ किया जा रहा है?


A) नर्मदा एवं ताप्ती नदी
B) महानदी एवं ताप्ती नदी
C) बेनगंगा एवं पेंच नदी
D) चम्बल एवं सोन नदी

View Answer

Related Questions - 2


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


किस माह के समूहों को प्रदेश में द्वितीय गर्मी ऋतु कहा जाता है?


A) जून-जुलाई
B) जुलाई-अगस्त
C) अगस्त-सितम्बर
D) सितम्बर-अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 4


ताप्ती नदी का उद्गम कौन-से जिले में है?


A) प. निमाड
B) विदिशा
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 5


प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer