Question :

मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं?


A) डी. एस. धर्माधिकारी
B) यू. सी. माहेश्वरी
C) ए. के. पटनायक
D) रविन्द्रण सिंहा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री यू.सी माहेश्वरी हैं, जिन्होंने प्रभाकर नावेलकर का स्थान 28 जून, 2016 को छः वर्ष के लिये लिया है, जबकि डी.एस. धर्माधिकारी मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, श्री ए,के. पटनायक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा रविन्द्रण सिंह मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रहे हैं।


Related Questions - 1


गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?


A) पेंच
B) कान्हा
C) बाँधवगढ़
D) पालपुर कूणों

View Answer

Related Questions - 2


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय की स्थापना कब की गई?


A) सितम्बर, 1990
B) जनवरी, 1991
C) मार्च, 1992
D) अगस्त, 1993

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में हैं?


A) मराराष्ट्र
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

View Answer

Related Questions - 5


देश का पहला बायोमास गैसी फायर संयंत्र कहाँ है?


A) बैतूल
B) बुरहानपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer