Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?


A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग

Answer : C

Description :


73वे संविधान संशोधन के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक गाँव में एक ग्राम सभा होगी, जिसके सदस्य गाँव के सभी वयस्क मतदाता होंगे। ग्राम सभा के अन्तर्गत एक या अधिक गाँव भी हो सकते हैं। वह ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगी और ऐसे कार्यो को करेगी, जो राज्य विधान मण्डल विधि बनाकर उपलब्ध करें।


Related Questions - 1


‘पीताम्बरा पीठ’ कहाँ स्थापित की गई है?


A) रायसेन
B) सोनकच्छ
C) दतिया
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 3


बुलफ्रॉम किसका खनिज अयस्क है?


A) टंगस्टन
B) मैंगनीज
C) कोरण्डम
D) एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?


A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


‘आयुष’ क्या है?


A) एक सरकारी विभाग
B) एक शिक्षा सदन
C) एक नया सम्भाग
D) एक अत्याधुनिक रोगी वाहन

View Answer