Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?


A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग

Answer : C

Description :


73वे संविधान संशोधन के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक गाँव में एक ग्राम सभा होगी, जिसके सदस्य गाँव के सभी वयस्क मतदाता होंगे। ग्राम सभा के अन्तर्गत एक या अधिक गाँव भी हो सकते हैं। वह ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगी और ऐसे कार्यो को करेगी, जो राज्य विधान मण्डल विधि बनाकर उपलब्ध करें।


Related Questions - 1


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?


A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी फसल रबी की नहीं है?


A) चना
B) सूर्यमुखी
C) गेहूँ
D) सरसों

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भर्तृहरि
D) भूषण

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना किस जिले में की गई है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) दतिया
D) उमरिया

View Answer