मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?
A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग
Answer : C
Description :
73वे संविधान संशोधन के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक गाँव में एक ग्राम सभा होगी, जिसके सदस्य गाँव के सभी वयस्क मतदाता होंगे। ग्राम सभा के अन्तर्गत एक या अधिक गाँव भी हो सकते हैं। वह ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगी और ऐसे कार्यो को करेगी, जो राज्य विधान मण्डल विधि बनाकर उपलब्ध करें।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई है ?
A) शंखनाद योजना
B) मध्याह्र भोजन योजना
C) अभिनव योजना
D) पढ़ो एवं बढ़ो योजना
Related Questions - 2
निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?
(अ) शहडोल
(ब) मण्डला
(स) सीधी
(द) बालाघाट
(क) छिंदवाड़ा
सही कोड का चयन करें :
A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज कौप्टन वार्डन ने की थी?
A) पचमढ़ी
B) साँची
C) ग्यारसपुर
D) चित्रकूट
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?
A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़
C) नर्मदा घाटी
D) बुंदेलखण्ड
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?
A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग