Question :
A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग
Answer : C
मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?
A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग
Answer : C
Description :
73वे संविधान संशोधन के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक गाँव में एक ग्राम सभा होगी, जिसके सदस्य गाँव के सभी वयस्क मतदाता होंगे। ग्राम सभा के अन्तर्गत एक या अधिक गाँव भी हो सकते हैं। वह ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगी और ऐसे कार्यो को करेगी, जो राज्य विधान मण्डल विधि बनाकर उपलब्ध करें।
Related Questions - 1
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय की स्थापना कब की गई?
A) सितम्बर, 1990
B) जनवरी, 1991
C) मार्च, 1992
D) अगस्त, 1993
Related Questions - 2
खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?
A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत साक्षरता दर की वृद्धि प्राप्त की गई?
A) लगभग 5.3 प्रतिशत
B) लगभग 5.6 प्रतिशत
C) लगभग 7.2 प्रतिशत
D) लगभग 8.4 प्रतिशत
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?
A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व