मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?
A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग
Answer : C
Description :
73वे संविधान संशोधन के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक गाँव में एक ग्राम सभा होगी, जिसके सदस्य गाँव के सभी वयस्क मतदाता होंगे। ग्राम सभा के अन्तर्गत एक या अधिक गाँव भी हो सकते हैं। वह ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगी और ऐसे कार्यो को करेगी, जो राज्य विधान मण्डल विधि बनाकर उपलब्ध करें।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस स्थान को पूर्ण पाषाण युगीन नहीं माना जाता है?
A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सूखा बन्दरगाह स्थापित किया जायेगा?
A) सुखलिया
B) माँगलिया
C) रतलाम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 5
1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?
A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट