Question :
A) छतरपुर
B) रायसेन
C) खण्डवा
D) बैतूल
Answer : C
सुक्ता परियोजना किस जिले में है?
A) छतरपुर
B) रायसेन
C) खण्डवा
D) बैतूल
Answer : C
Description :
सुक्ता परियोजना खण्डवा से 40 किमी. दूर सुक्ता नदी पर स्थित है। इससे 18,583 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई एवं खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति होती है। इस योजना के पूरा होने पर 18,583 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई उपलब्ध की जा सकेगी।
Related Questions - 1
वस्त्र उद्योग में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
A) प्रथम
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 3
असत्य युग्म का चयन करें:
| उद्योग | शहर |
| (A) सल्फ्युरिक एसिड | खण्डवा |
| (B) कीटनाशक दवाई | भोपाल |
| (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप | जबलपुर |
| (D) कास्टिक सोडा | अमलाई, नेपानगर एवं नागदा |
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 4
प्रदेश में लागू नगरपालिका अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा कार्य उसके अनिवार्य कर्त्तव्य के अंतर्गत नहीं आता?
A) सार्वजनिक शौचालय
B) सार्वजनिक बाग
C) सड़क की लाइटिंग
D) सार्वजनिक बाजारों एवं वधशालाओं की व्यवस्था
Related Questions - 5
उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर का निर्माण किसने कराया था?
A) गिरबहादुर नागर
B) बायजा बाई
C) नरहरिशाह
D) छत्रसाल