Question :

सुक्ता परियोजना किस जिले में है?


A) छतरपुर
B) रायसेन
C) खण्डवा
D) बैतूल

Answer : C

Description :


सुक्ता परियोजना खण्डवा से 40 किमी. दूर सुक्ता नदी पर स्थित है। इससे 18,583 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई एवं खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति होती है। इस योजना के पूरा होने पर 18,583 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई उपलब्ध की जा सकेगी।


Related Questions - 1


ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-


A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं-


A) 23,040
B) 25,000
C) 26,000
D) 27,029

View Answer

Related Questions - 3


विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी

View Answer

Related Questions - 4


नया थियेटर की स्थापना किसने की है?


A) ब. व. कारंत
B) धीरेन्द्र कुमार
C) हबीब तनवीर
D) अन्नू कपूर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

View Answer