Question :

सुक्ता परियोजना किस जिले में है?


A) छतरपुर
B) रायसेन
C) खण्डवा
D) बैतूल

Answer : C

Description :


सुक्ता परियोजना खण्डवा से 40 किमी. दूर सुक्ता नदी पर स्थित है। इससे 18,583 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई एवं खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति होती है। इस योजना के पूरा होने पर 18,583 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई उपलब्ध की जा सकेगी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?


A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?


A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलती है, अमरकंटक कहाँ स्थित है?


A) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
B) विंध्याचल पर्वत श्रेणी
C) कैमुर पर्वत श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer