Question :
A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन
Answer : A
मध्यप्रदेश के किस स्थान को पूर्ण पाषाण युगीन नहीं माना जाता है?
A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र को पूर्ण पाषाण कालीन युग का नहीं माना जाता है, जबकि सागर, त्रिपुरी तथा उज्जैन जिलों में इस युग के प्रमाण प्राप्त हुए हैं।
Related Questions - 1
75 सेमी. से कम वार्षिक वर्षा वाला क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन है?
A) मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, ग्वालियर
B) छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा
C) खरगौन, धार, झाबुआ, रतलाम
D) शहडोल, डिन्डोरी, मण्डला, बालाघाट
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है-
A) मोड़दार
B) लहरदार
C) गोलाकार
D) रेखीय
Related Questions - 3
भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) इन्दौर
(b) डिंडोरी
(c) होशंगाबाद
(d) मण्डला
कूटः
A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?
A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः