Question :

मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?


A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के लगभग संपूर्ण पूर्वी भाग जिसमें मुख्यतः बघेलखंड (मण्डला, बालाघाट, शहडोल) आता है, में लाल तथा पीली मृदा पायी जाती है। इस मृदा का पी.एच. मान 5.5 से 8.5 तक पाया जाता है अर्थात् इसकी अमर प्रकृति अम्लीय से क्षारीय है। यह मृदा मांगर राज्य के 36.5 प्रतिशत भू-भाग पर पायी जाती है। राज्य में चावल का अधिकांश उत्पादन क्षेत्र इसी मृदा वाले क्षेत्रों में है।


Related Questions - 1


निम्न मे से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

नाम      -      स्थापना वर्ष


A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व क्या है?


A) 196 व्यक्ति / वर्ग किमी.
B) 205 व्यक्ति / वर्ग किमी.
C) 216 व्यक्ति / वर्ग किमी.
D) 236 व्यक्ति / वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer

Related Questions - 4


होशंगाबाद संभाग का नया नाम क्या रखा गया है?


A) नर्मदापुरम्
B) सतपुड़ा
C) नर्मदांचल
D) नर्ददापुर

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer