Question :

मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?


A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के लगभग संपूर्ण पूर्वी भाग जिसमें मुख्यतः बघेलखंड (मण्डला, बालाघाट, शहडोल) आता है, में लाल तथा पीली मृदा पायी जाती है। इस मृदा का पी.एच. मान 5.5 से 8.5 तक पाया जाता है अर्थात् इसकी अमर प्रकृति अम्लीय से क्षारीय है। यह मृदा मांगर राज्य के 36.5 प्रतिशत भू-भाग पर पायी जाती है। राज्य में चावल का अधिकांश उत्पादन क्षेत्र इसी मृदा वाले क्षेत्रों में है।


Related Questions - 1


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित हैं?


A) रीवा
B) इंदौर
C) सीधी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना विद्युत क्षमता
 A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना  (1) 17 मेगावॉट
 B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना  (2) 2000 मेगावॉट
 C. मालवा ताप विद्युत परियोजना  (3) 520 मेगावॉट
 D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना  (4) 60 मेगावॉट

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रशेखर आजाद ने किस छद्म नाम से भी क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया?


A) पं. हरिशंकर ब्रह्मचारी
B) तोताराम
C) मलूक ऋषि
D) सतना बाबा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के लोक कवि घाघ किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?


A) हुमायूँ
B) बाबर
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer