Question :

मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?


A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के लगभग संपूर्ण पूर्वी भाग जिसमें मुख्यतः बघेलखंड (मण्डला, बालाघाट, शहडोल) आता है, में लाल तथा पीली मृदा पायी जाती है। इस मृदा का पी.एच. मान 5.5 से 8.5 तक पाया जाता है अर्थात् इसकी अमर प्रकृति अम्लीय से क्षारीय है। यह मृदा मांगर राज्य के 36.5 प्रतिशत भू-भाग पर पायी जाती है। राज्य में चावल का अधिकांश उत्पादन क्षेत्र इसी मृदा वाले क्षेत्रों में है।


Related Questions - 1


बाणसागर नियंत्रण बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?


A) शहडोल में
B) रीवा में
C) झाबुआ में
D) भिण्ड में

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस गायक का जन्म मध्यप्रदेश में नहीं हुआ?


A) तानसेन
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद हाफिज अली खाँ
D) लता मंगेशकर

View Answer

Related Questions - 3


त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

View Answer

Related Questions - 4


अविभाजित मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई कितनी थी?


A) 996 किमी.
B) 992 किमी.
C) 870 किमी.
D) 605 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer