Question :
A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा
Answer : D
मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?
A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के लगभग संपूर्ण पूर्वी भाग जिसमें मुख्यतः बघेलखंड (मण्डला, बालाघाट, शहडोल) आता है, में लाल तथा पीली मृदा पायी जाती है। इस मृदा का पी.एच. मान 5.5 से 8.5 तक पाया जाता है अर्थात् इसकी अमर प्रकृति अम्लीय से क्षारीय है। यह मृदा मांगर राज्य के 36.5 प्रतिशत भू-भाग पर पायी जाती है। राज्य में चावल का अधिकांश उत्पादन क्षेत्र इसी मृदा वाले क्षेत्रों में है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ‘इंज्तिमा’ नामक वार्षिक धार्मिक समागम कहाँ होता है?
A) मैहर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर
Related Questions - 2
'बोल्डर चेकडैम' क्या है?
A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण
Related Questions - 3
"सेटविन योजना' किससे सम्बान्धित है?
A) गुमटी निर्माण
B) एग्रो क्लिनिक निर्माण
C) आवास निर्माण
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से किस प्रादेशिक स्थल पर हवाई अड्डा नहीं है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) सीधी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम द्वारा संचालित चीनी कारखाना कौन है?
A) बरलाई चीनी कारखाना (सीहोर)
B) कैलास चीनी कारखाना (मुरैना)
C) दालौदा चीनी कारखाना (मंदसौर)
D) उपर्युक्त सभी