Question :

मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?


A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के लगभग संपूर्ण पूर्वी भाग जिसमें मुख्यतः बघेलखंड (मण्डला, बालाघाट, शहडोल) आता है, में लाल तथा पीली मृदा पायी जाती है। इस मृदा का पी.एच. मान 5.5 से 8.5 तक पाया जाता है अर्थात् इसकी अमर प्रकृति अम्लीय से क्षारीय है। यह मृदा मांगर राज्य के 36.5 प्रतिशत भू-भाग पर पायी जाती है। राज्य में चावल का अधिकांश उत्पादन क्षेत्र इसी मृदा वाले क्षेत्रों में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कौन सा खनिज पाया जाता है?


A) ऐल्यूमीनियम
B) एस्बेस्टॉस
C) बेरियम सल्फेट
D) बॉक्साइट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित हैं?


A) रीवा
B) इंदौर
C) सीधी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

View Answer

Related Questions - 4


रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं?


A) सुहागपुर
B) गुना
C) बालाघाट
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जिला मार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 10112 किमी.
B) 10255 किमी.
C) 11572 किमी.
D) 12778 किमी.

View Answer