Question :
A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा
Answer : D
मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?
A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के लगभग संपूर्ण पूर्वी भाग जिसमें मुख्यतः बघेलखंड (मण्डला, बालाघाट, शहडोल) आता है, में लाल तथा पीली मृदा पायी जाती है। इस मृदा का पी.एच. मान 5.5 से 8.5 तक पाया जाता है अर्थात् इसकी अमर प्रकृति अम्लीय से क्षारीय है। यह मृदा मांगर राज्य के 36.5 प्रतिशत भू-भाग पर पायी जाती है। राज्य में चावल का अधिकांश उत्पादन क्षेत्र इसी मृदा वाले क्षेत्रों में है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया?
A) संजय अभयारण्य
B) बांधवगढ़
C) माधव नेशनल पार्क
D) कान्हा-किसली
Related Questions - 2
निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-
A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर
Related Questions - 3
निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -
अभयारण्य | जिले |
(अ) रातापानी | (1) होशंगाबाद |
(ब) सैलाना | (2) रायसेन |
(स) गंगऊ | (3) रतलाम |
(द) बोरी | (4) ग्वालियर |
अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2
Related Questions - 4
राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ पर की गई है?
A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) उज्जैन