Question :

मध्यप्रदेश में किस फसल की खेती पर या प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है?


A) अफीम
B) गाँजा
C) तम्बाकू
D) खेसरी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में अफीम की खेती पर प्रतिबंध लगाने एवं किसानों को वैकल्पिक खेती एवं अन्य व्यवसाय में जोड़ने की कार्य योजना का निर्णय लिया है। इसके लिए कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता एक समिति भी गठित की गई है।


Related Questions - 1


मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?


A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के खेल संस्थानों के संबंध में असत्य कथन को छाँटिए-


A) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना 1946 में हुई
B) मध्यप्रदेश खेल संचालनालय की स्थापना 1975 में हुई
C) मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस एसोसिएशन की स्थापना 1957 में हुई
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 4


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer