Question :

मध्यप्रदेश में चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग कहाँ स्थित है?


A) अमानपुर में
B) ग्वालियर में
C) चंद्रपुरा में
D) बंडोल में

Answer : B

Description :


चीनी मिट्टी एवं फायर क्ले की उपलब्धि के आधार पर मध्यप्रदेश में यह उद्योग स्थापित हुआ है। चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने के कारखाने ग्वालियर, जबलपुर और रतलाम में हैं तथा फायर क्ले से ईंटें जबलपुर, कटनी, खण्डवा एवं खरगोन में बनाई जाती हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस नगर में दन्त चिकित्सा महाविद्यालय है?


A) इन्दौर
B) देवास
C) पन्ना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 3


73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला प्रथम राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) पंजाब
C) आंध्रप्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है-


A) नरसिंहगढ़
B) खजुराहो
C) अमरकटंक
D) पचमढ़ी

View Answer