Question :

मध्यप्रदेश में चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग कहाँ स्थित है?


A) अमानपुर में
B) ग्वालियर में
C) चंद्रपुरा में
D) बंडोल में

Answer : B

Description :


चीनी मिट्टी एवं फायर क्ले की उपलब्धि के आधार पर मध्यप्रदेश में यह उद्योग स्थापित हुआ है। चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने के कारखाने ग्वालियर, जबलपुर और रतलाम में हैं तथा फायर क्ले से ईंटें जबलपुर, कटनी, खण्डवा एवं खरगोन में बनाई जाती हैं।


Related Questions - 1


काली सिंध नदी के किनारे कौन सा नगर बसा है?


A) कटनी
B) सोनकच्छ
C) उज्जैन
D) बीना

View Answer

Related Questions - 2


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


संत सिंगाजी किसके समकालीन माने जाते हैं ? 


A) ईसुरी
B) कबीर
C) तुलसीदास
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी तथा सर्दी में साधारण ठंड पड़ती है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1901-2000 के बीच किस दशक में मध्यप्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आयी थी?


A) 1911-1920
B) 1951-1960
C) 1981-1990
D) सभी दशक में बढ़ी है

View Answer