Question :

मध्यप्रदेश में चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग कहाँ स्थित है?


A) अमानपुर में
B) ग्वालियर में
C) चंद्रपुरा में
D) बंडोल में

Answer : B

Description :


चीनी मिट्टी एवं फायर क्ले की उपलब्धि के आधार पर मध्यप्रदेश में यह उद्योग स्थापित हुआ है। चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने के कारखाने ग्वालियर, जबलपुर और रतलाम में हैं तथा फायर क्ले से ईंटें जबलपुर, कटनी, खण्डवा एवं खरगोन में बनाई जाती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कृषि जोत का औसत आकार है :


A) 1.5 हेक्टेयर
B) 2 हेक्टेयर
C) 2.2 हेक्टेयर
D) 3 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

View Answer

Related Questions - 3


सही जोड़े बनाइए-

 

 A. छिंदवाड़ा  1. भील
 B. मण्डला  2. भाटिया
 C. झाबुआ  3. गोंड
 D. शिवपुरी  4. सहरिय

 

 

A  B   C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 3 2 4
C) 2 3 1 4
D) 1 4 2 3

View Answer

Related Questions - 4


कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में ‘तात्या टोपे’ स्टेडियम कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) इंदौर

View Answer