Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश क्रिकेट खिलाड़ियों में इंदौर के अभय खुरासिया ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से एकदिवसीय मैच तो खेले, लेकिन वे टेस्ट मैचों में शामिल नहीं हो सके, जबकि नरेन्द्र हिरवानी, मुश्ताक अली तथा राजेश चौहान ने भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में भागीदारी की है।


Related Questions - 1


बहुविवादास्पद नर्मदा सागर बांध मध्य प्रदेश में पुनासा के निकट स्थित है। यह स्थान किस जिले में है?


A) धार
B) खरगौन
C) खण्डवा
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


जगण श्याम थे-


A) लोक चित्रकार
B) लोक नर्तक
C) लोक गायक
D) वादक

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा स्थान सम्राट अशोक से सम्बन्धित है?


A) गुर्जरा (दतिया)
B) साँची (रायसेन)
C) पनगुडरिया (सीहोर)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer