Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश क्रिकेट खिलाड़ियों में इंदौर के अभय खुरासिया ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से एकदिवसीय मैच तो खेले, लेकिन वे टेस्ट मैचों में शामिल नहीं हो सके, जबकि नरेन्द्र हिरवानी, मुश्ताक अली तथा राजेश चौहान ने भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में भागीदारी की है।


Related Questions - 1


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-


A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 3


खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?


A) तेल
B) गोंद
C) लाख
D) कत्था

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने ‘’राम रोटी योजना आरंभ की?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सकल उत्पादन का वर्ष 2008-09 में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना रहा?


A) 19.05 प्रतिशत
B) 20.36 प्रतिशत
C) 22.72 प्रतिशत
D) 23.88 प्रतिशत

View Answer