Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश क्रिकेट खिलाड़ियों में इंदौर के अभय खुरासिया ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से एकदिवसीय मैच तो खेले, लेकिन वे टेस्ट मैचों में शामिल नहीं हो सके, जबकि नरेन्द्र हिरवानी, मुश्ताक अली तथा राजेश चौहान ने भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में भागीदारी की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश को अनुसूचित जाति प्रतिशत में देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) 15वाँ
B) 16वाँ
C) 17वाँ
D) 18वाँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


तात्पा टोपे की हत्या कहाँ की गयी थी?


A) नरवर
B) ओरछा
C) मेवाड़ी
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


हैहय राजाओं में सबसे प्रतापी राजा कौन थे?


A) कार्तवीर्य अर्जुन
B) महिष्मत
C) भड़ श्रेव्य
D) त्रिशंकु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer