Question :

मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में विभिन्न पुलिस संस्थान एवं उनके मुख्यालय निम्न प्रकार हैं-

 

 यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान  भोपाल

(राज्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र)
जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी

 सागर
 सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय  इन्दौर
 फॉरेन्सिक साइन्स लेबोरेट्री   सागर
 पुलिस मोटर वर्कशॉप शाला  रीवा
 पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  इन्दौर

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में काली मिट्टी निम्नलिखित किस भाग में मुख्य रूप से नहीं पाई जाती है?


A) सतपुड़ा के कुछ भाग
B) नर्मदा घाटी
C) बघेलखंड
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की जनसंख्या नीति किस तिथि को घोषित की गई?


A) 11 मई, 2000
B) 11 मार्च, 2000
C) 15 मार्च, 2001
D) 15 मार्च, 2001

View Answer

Related Questions - 3


खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?


A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?


A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चम्बल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

View Answer