Question :

मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में विभिन्न पुलिस संस्थान एवं उनके मुख्यालय निम्न प्रकार हैं-

 

 यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान  भोपाल

(राज्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र)
जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी

 सागर
 सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय  इन्दौर
 फॉरेन्सिक साइन्स लेबोरेट्री   सागर
 पुलिस मोटर वर्कशॉप शाला  रीवा
 पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  इन्दौर

Related Questions - 1


भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?


A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 2


भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?


A) उज्जैन
B) खण्डवा
C) बैतूल
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी तथा सर्दी में साधारण ठंड पड़ती है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 5


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer