Question :

प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना
B) परिवहन विकास
C) उद्योगों में वृद्धि करना
D) ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि करना

Answer : A

Description :


राज्य की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना रखा गया था, जिसके कुल योजना परिव्यय का 30.97 प्रतिशत भाग कृषि एवं सामुदायिक विकास के लिए निर्धारित किया गया था। दूसरा बड़ा शीर्ष था-सिंचाई एवं विद्युत, जिसके लिए 22.57 प्रतिशत राशि निर्धारित की गई थी।


Related Questions - 1


वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं?


A) किनफामसिंह नोगकिनरिह
B) दीनदयाल शोध संस्थान
C) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिसन
D) ओम प्रकाश टाक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए :

 

 विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. सिलिमेनाइट  1. गोविन्दपुर
 B. टिन  2. जबलपुर
 C. एस्बेस्टॉस  3. झाबुआ
 D. फ्लोराइट  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी


A) 18 किमी.
B) 22 किमी.
C) 26 किमी.
D) 32 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता?


A) वीरसिंह देव पुरस्कार
B) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
C) गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार
D) रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार

View Answer