Question :

प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना
B) परिवहन विकास
C) उद्योगों में वृद्धि करना
D) ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि करना

Answer : A

Description :


राज्य की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना रखा गया था, जिसके कुल योजना परिव्यय का 30.97 प्रतिशत भाग कृषि एवं सामुदायिक विकास के लिए निर्धारित किया गया था। दूसरा बड़ा शीर्ष था-सिंचाई एवं विद्युत, जिसके लिए 22.57 प्रतिशत राशि निर्धारित की गई थी।

Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer

Related Questions - 2


रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?


A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?


A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Sponsored Ad