Question :

प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना
B) परिवहन विकास
C) उद्योगों में वृद्धि करना
D) ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि करना

Answer : A

Description :


राज्य की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना रखा गया था, जिसके कुल योजना परिव्यय का 30.97 प्रतिशत भाग कृषि एवं सामुदायिक विकास के लिए निर्धारित किया गया था। दूसरा बड़ा शीर्ष था-सिंचाई एवं विद्युत, जिसके लिए 22.57 प्रतिशत राशि निर्धारित की गई थी।


Related Questions - 1


गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की खेल पत्रिका कौन-सी है?


A) खेल-हलचल
B) खेल-खिलाड़ी
C) खेल-कूद
D) आओ खेलें खेल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन-सा है?


A) सास-बहू का मंदिर
B) तेली का मंदिर
C) नवग्रह का मंदिर
D) गोपाल मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सम्पूर्ण वर्ष सभी प्रकार के वन्य प्राणियों एवं पक्षियों का शिकार पूर्णतः प्रतिबंधित कब किया गया?


A) 1977
B) 1981
C) 1985
D) 1989

View Answer