Question :

प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना
B) परिवहन विकास
C) उद्योगों में वृद्धि करना
D) ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि करना

Answer : A

Description :


राज्य की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के कृषि आधार को सुदृढ़ करना रखा गया था, जिसके कुल योजना परिव्यय का 30.97 प्रतिशत भाग कृषि एवं सामुदायिक विकास के लिए निर्धारित किया गया था। दूसरा बड़ा शीर्ष था-सिंचाई एवं विद्युत, जिसके लिए 22.57 प्रतिशत राशि निर्धारित की गई थी।


Related Questions - 1


निम्नांकित में से किस नगर में दो विश्वविद्यालय हैं?


A) इंदौर
B) ग्वालियर
C) सागर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?


A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वर्ष में दो बार मध्याह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?


A) मण्डला
B) सतना
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer