Question :

मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी


A) 18 किमी.
B) 22 किमी.
C) 26 किमी.
D) 32 किमी.

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 52.74 किमी. प्रति सौ वर्ग किमी. सड़कों का घनत्व सतना जिले में, जबकि प्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई 22 किमी. है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में महीन कागज बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) हरदा
B) बैतुल
C) इन्दौर
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 2


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) काशी प्रसाद पांडेय
B) तेजपाल टेंमरे
C) पं. कुंजीलाल दुबे
D) गुलशेर अहमद

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल न्यूनतम रहा है?


A) पं. रविशंकर शुक्ल
B) भगवन्त राव अन्नाभाऊ मंडलोई
C) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
D) राजा नरेश चन्द्र सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer