Question :

मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?


A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश में वनपालों एवं वन संरक्षकों को स्थानीय वन विद्यालयों में शिवपुरी, अमरकंटक, गोविन्द गढ़ एवं लखनादौर में प्रशिक्षण दिया जाता है।


Related Questions - 1


किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?


A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश पीताम्बरा पीठ नामक शक्ति पीठ किस जगह है?


A) रायसेन
B) दतिया
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी फसल रबी की नहीं है?


A) चना
B) सूर्यमुखी
C) गेहूँ
D) सरसों

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ऐसा कौन-सा मंदिर है, जिसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं?


A) गोपाल जी का मंदिर
B) गौरी सोमनाथ का मंदिर
C) चतुर्भुज का मंदिर
D) नागचन्द्रेश्वर का मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer