Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सीधे गंगा नदी में जाकर मिलती है?


A) सोन
B) क्षिप्रा
C) केन
D) छोटी तवा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के पवित्र स्थल अमरकंटक से निकलने वाली सोन नदी अपने उद्गम से 780 किमी. दूरी तक बहकर सीधे भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा में दानापुर (पटना) के पास मिलती है।


Related Questions - 1


भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग

View Answer

Related Questions - 2


भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में विधि संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) भोपाल में
B) सिवनी में
C) दमोह में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के साहित्यकारों/कवियों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म
B) बालकृष्ण शर्मा नवीन का जन्म 1917 में हुआ
C) भवानी प्रसाद मिश्र मध्यप्रदेश के टिगरिया ग्राम में जन्मे थे
D) हरिशंकर परसाई का जन्म 1922 में हुआ

View Answer