Question :

कमाल मौला की मस्जिद मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) ग्वालियर
B) हरदा
C) उमरिया
D) धार

Answer : D

Description :


परमार वंस की राजधानी रही (धार) राजाभोज के नाम से भी जुड़ी है। यहीं पर कमाल मौला की मस्जिद स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में लेदर कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की गई है?


A) देवास
B) दतिया
C) छतरपुर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश ने वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1972
D) 1978

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कौन-सी परियोजना मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य की सम्मिलित परियोजना है?


A) पेंच परियोजना
B) उर्मिल सागर परियोजना
C) बाण सागर परियोजना
D) रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer