Question :

कमाल मौला की मस्जिद मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) ग्वालियर
B) हरदा
C) उमरिया
D) धार

Answer : D

Description :


परमार वंस की राजधानी रही (धार) राजाभोज के नाम से भी जुड़ी है। यहीं पर कमाल मौला की मस्जिद स्थित है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील कौन-सी है?


A) हुजूर (भोपाल)
B) गिर्द (ग्वालियर)
C) जबलपुर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


तानसेन पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे?


A) हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्ण राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दल ने मध्य प्रदेश के किस स्थल से सिंधु घाटी सभ्यता के चिन्ह प्राप्त किये थे?


A) सतना
B) मंदसौर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?


A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी

View Answer