Question :
A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल
Answer : C
निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?
A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश की भील जनजाति प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। यह जनजाति मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में निवास करती है। जारवा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की जनजाति है, जबकि ‘हो’ तथा संथाल झारखंड राज्य की जनजातियाँ हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-
A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के कितने तहसीलों को 2011 की जनगणना का आधार बनाया गया?
A) 342
B) 343
C) 344
D) 345
Related Questions - 3
विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?
A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस जिले का जनसम्पर्क कार्यालय पेपर लेस कार्य प्रारंभ करने वाला प्रदेश का पहला कार्यालय बन गया है?
A) सीधी
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) छतरपुर
Related Questions - 5
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश न अंग्रेजो की सर्वाधिक सहायता की?
A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी