Question :

निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की भील जनजाति प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। यह जनजाति मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में निवास करती है। जारवा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की जनजाति है, जबकि ‘हो’ तथा संथाल झारखंड राज्य की जनजातियाँ हैं।


Related Questions - 1


कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?


A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के समक्ष निम्न में से कौन-सी समस्या प्रमुख हैं?


A) पिछड़ी जातियों के निए आरक्षण
B) महिलाओं के लिए आरक्षण
C) समय पर चुनाव
D) वित्तीय संसाधन का अभाव

View Answer

Related Questions - 3


राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?


A) 1995 में
B) 1996 में
C) 2000 में
D) 2003 में

View Answer

Related Questions - 4


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 5


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer