Question :

निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की भील जनजाति प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। यह जनजाति मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में निवास करती है। जारवा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की जनजाति है, जबकि ‘हो’ तथा संथाल झारखंड राज्य की जनजातियाँ हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 29
B) 30
C) 31
D) 32

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राजा भोज खुला विश्व विद्यालय कहाँ है?


A) दतिया
B) अशोकनगर
C) नीमच
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


सही जोड़े बनाइए-

 

 A. छिंदवाड़ा  1. भील
 B. मण्डला  2. भाटिया
 C. झाबुआ  3. गोंड
 D. शिवपुरी  4. सहरिय

 

 

A  B   C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 3 2 4
C) 2 3 1 4
D) 1 4 2 3

View Answer

Related Questions - 4


लाल-पीली मिट्टी के रंग में पीली रंग के लिए उत्तरदायी है-


A) फेरिक ऑक्साइड
B) लोहे का ऑक्साइड
C) फॉस्फोरस की अधिकता
D) सल्फर की अधिकता

View Answer

Related Questions - 5


रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस जगह बनाई गई?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल

View Answer