Question :

निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की भील जनजाति प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। यह जनजाति मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में निवास करती है। जारवा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की जनजाति है, जबकि ‘हो’ तथा संथाल झारखंड राज्य की जनजातियाँ हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई.जी.ए. के अन्तर्गत शामिल हैं?


A) सभी जिले
B) 18 जिले
C) 31 जिले
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में प्रथम बाघ सप्ताह कहाँ मनाया गया?


A) वन विहार
B) रालामण्डल
C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 3


देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी कहँ स्थापित की गई है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 4


मुश्ताक अली निम्नलिखित किस खेल से संबधित खिलाड़ी थे?


A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) टेबल टेनिस
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 5


उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्य में सर्वप्रथम 1905 में विद्युत उत्पादन कहाँ शुरू हुआ था?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) छतरपुर
D) अनूपपुर

View Answer