Question :

निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की भील जनजाति प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। यह जनजाति मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में निवास करती है। जारवा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की जनजाति है, जबकि ‘हो’ तथा संथाल झारखंड राज्य की जनजातियाँ हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से किसमें चीनी मिल नहीं है?


A) दलौदा
B) भोपाल
C) सीहोर
D) सारंगपुर

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का संशोधित अधिनियम किस अधिनियम द्वारा प्रतिस्थपित किया गया है?


A) अधिनियम 2005
B) अधिनियम 2006
C) अधिनियम 2011
D) अधिनियम 2012

View Answer

Related Questions - 3


आल्हाखंड की पाण्डुलिपि तैयार करवाने वाला अंग्रेज कौन था?


A) चार्ल्स इलियट
B) जॉर्ज ग्रियर्सन
C) कामिल बुल्के
D) एम. पियर्सन

View Answer

Related Questions - 4


शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कौन-से मंत्री को त्याग-पत्र देना पड़ा?


A) जुगल किशोर
B) जयन्त मकाया
C) मोती कश्यप
D) पारसचन्द जैन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer