Question :
A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल
Answer : C
निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?
A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश की भील जनजाति प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। यह जनजाति मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में निवास करती है। जारवा अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की जनजाति है, जबकि ‘हो’ तथा संथाल झारखंड राज्य की जनजातियाँ हैं।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए-
परियोजना का पुराना नाम | परियोजना का नया नाम |
(A) बरगी | (1) अवन्ती सागर |
(B) हलाली | (2) सम्राट अशोक सागर |
(C) रानी लक्ष्मी बाई सागर | (3) राजघाट |
(D) अपर बेनगंगा | (4) संजय सरोवर |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2
Related Questions - 2
राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 3
भोपाल बसा है-
A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?
A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
D) 94.69 हजार वर्ग किमी.
Related Questions - 5
73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला प्रथम राज्य है-
A) मध्यप्रदेश
B) पंजाब
C) आंध्रप्रदेश
D) राजस्थान