Question :

मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है। यह कितने वर्ष बाद आता है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 9 वर्ष

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की अत्यंत पिछड़ी जनजाति बैगा में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है, जो 9 वर्ष में एक बार आता है इस अवसर पर कोई लड़का या लड़की किसी को शहद लगा दे, तो उनका विवाह बिना किसी अड़चन के कर दिया जाता है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था?


A) ग्वालियर गजट
B) मालवा अखबार
C) ग्वालियर अखबार
D) जबलपुर समाचार

View Answer

Related Questions - 3


कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?


A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का पहला भूमि उपग्रह केन्द्र विदेश संचार निगम लिमिटेड की सहायता से कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैतुल
B) इन्दौर
C) देवास
D) चंदेरी

View Answer