Question :

मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है। यह कितने वर्ष बाद आता है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 9 वर्ष

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की अत्यंत पिछड़ी जनजाति बैगा में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है, जो 9 वर्ष में एक बार आता है इस अवसर पर कोई लड़का या लड़की किसी को शहद लगा दे, तो उनका विवाह बिना किसी अड़चन के कर दिया जाता है।


Related Questions - 1


बाँधवगढ राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) रतलाम
B) उमरिया
C) मुरैना
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) काशी प्रसाद पांडेय
B) तेजपाल टेंमरे
C) पं. कुंजीलाल दुबे
D) गुलशेर अहमद

View Answer

Related Questions - 4


अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

View Answer

Related Questions - 5


किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

View Answer