Question :

वर्तमान मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल है-


A) 3,42,239 वर्ग किमी.
B) 3,40,252 वर्ग किमी.
C) 3,08,245 वर्ग किमी.
D) 3,07,713 वर्ग किमी.

Answer : C

Description :


विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल 442841 वर्ग किलोमीटर था, लेकिन वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ के पृथक् हो जाने से मध्यप्रदेश का वर्तमान क्षेत्रफल 308245 वर्ग किमी. रह गया है और क्षेत्रफल की दृष्टि से पहले से दूसरे स्थान पर आ गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि चरागाहों के अंतर्गत आती है?


A) 5.2%
B) 8.2%
C) 9.2%
D) 10.92%

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?


A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?


A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग

View Answer

Related Questions - 4


घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन बुंदेली का लोक साहित्यकार है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) सिंगाजी

View Answer