Question :

मध्यप्रदेश के विरोधी दल के प्रथम नेता कौन थे?


A) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
B) विश्वनाथ तमसकर
C) शंकरदयाल शर्मा
D) लीला सेठ जोशी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के प्रथम विरोधी दल के नेता विश्वनाथ तमस्कर थे, जबकि पहली विपक्ष की महिला नेता जमुनादेवी थीं। वीरेन्द्र कुमार सकलेचा प्रदेश के पहले उप-मुख्यमंत्री रहे हैं। शंकर दयाल शर्मा भोपाल राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री तथा लीलासेठ जोशी मध्य भारत के प्रथम मुख्यमंत्री रहे हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये-


A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त
C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 2


अलीराजपुर जिले में कितनी सहसीलें हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जिला अदालत कहाँ पर है?


A) भोपाल
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतुल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer