Question :

मध्यप्रदेश के विरोधी दल के प्रथम नेता कौन थे?


A) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
B) विश्वनाथ तमसकर
C) शंकरदयाल शर्मा
D) लीला सेठ जोशी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के प्रथम विरोधी दल के नेता विश्वनाथ तमस्कर थे, जबकि पहली विपक्ष की महिला नेता जमुनादेवी थीं। वीरेन्द्र कुमार सकलेचा प्रदेश के पहले उप-मुख्यमंत्री रहे हैं। शंकर दयाल शर्मा भोपाल राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री तथा लीलासेठ जोशी मध्य भारत के प्रथम मुख्यमंत्री रहे हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?


A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?


A) चंदेल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) पल्लव

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रारंभ कब हुआ?


A) जनवरी, 2007
B) सितंबर, 2007
C) जनवरी, 2008
D) अप्रैल, 2008

View Answer

Related Questions - 5


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer