Question :

मध्यप्रदेश के विरोधी दल के प्रथम नेता कौन थे?


A) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
B) विश्वनाथ तमसकर
C) शंकरदयाल शर्मा
D) लीला सेठ जोशी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के प्रथम विरोधी दल के नेता विश्वनाथ तमस्कर थे, जबकि पहली विपक्ष की महिला नेता जमुनादेवी थीं। वीरेन्द्र कुमार सकलेचा प्रदेश के पहले उप-मुख्यमंत्री रहे हैं। शंकर दयाल शर्मा भोपाल राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री तथा लीलासेठ जोशी मध्य भारत के प्रथम मुख्यमंत्री रहे हैं।


Related Questions - 1


देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिला समूह में ऊष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?


A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
B) मण्डला, बालाघाट, टीकमगढ़
C) रतलाम, मंदसौर, उमरिया
D) नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश डाक-तार परिमण्डल का गठन कब हुआ?


A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

View Answer

Related Questions - 5


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer