Question :

प्रदेश का पहला टी.वी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का पहला टीवी स्टूडियो प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थापित किया गया है। भोपाल में अल्पशक्ति ट्रांसमीटर 1982 में तथा इन्दौर में उच्चशक्ति ट्रांसमीटर 1984 में स्थापित हुआ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?


A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में अधिक मात्रा में पाए जाने वाले पक्षियों में निम्नलिखित कौन-सा पक्षी शामिल नहीं है?


A) टिटहरी
B) लाल बगुला
C) चकोत्रा
D) थिक्रा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में गोंडवाना (सोन चिड़िया) के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध अभयारण्य है-


A) करेरा
B) पनपथा
C) बोरी
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?


A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ

View Answer