Question :

मध्यप्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थीं?


A) निर्मला बुच
B) कु. आशा गोपाल
C) सरला ग्रेवाल
D) प्रेमलता अग्रवाल

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की पहली आई,पी.एस. बनने वाली महिला कु. आशा गोपाल हैं, जबकि निर्मला बुच प्रदेश की प्रथम आई.ए.एस. थीं और सरला ग्रेवाल प्रथम महिला राज्यपाल थीं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer

Related Questions - 2


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की 'नर्मदा सागर परियोजना' कब आरम्भ हुई?


A) 18 नवम्बर, 1987
B) 5 फरवरी, 1988
C) 20 जुलाई, 1989
D) 3 दिसम्बर, 1990

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस जिले को भारत का सिंगापुर बनाने की घोषणा की है?


A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल

View Answer