Question :

मध्यप्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थीं?


A) निर्मला बुच
B) कु. आशा गोपाल
C) सरला ग्रेवाल
D) प्रेमलता अग्रवाल

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की पहली आई,पी.एस. बनने वाली महिला कु. आशा गोपाल हैं, जबकि निर्मला बुच प्रदेश की प्रथम आई.ए.एस. थीं और सरला ग्रेवाल प्रथम महिला राज्यपाल थीं।


Related Questions - 1


अल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे-


A) चंदेरी से
B) विदिशा से
C) महोबा से
D) पन्ना से

View Answer

Related Questions - 2


भील जनजाति किस जिले में अधिक संख्या में नहीं पायी जाती?


A) धार
B) रतलाम
C) रायपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में भारत का एकमात्र स्थान जहाँ संयुक्त शिवलिंग है-


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) उज्जैन
D) अमरकण्टक

View Answer

Related Questions - 4


असत्य कथन का चयन करें :


A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?


A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती

View Answer