Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं-

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) रायसेन
 (ब) सैलाना  (2) रतलाम
 (स) गंगऊ  (3) ग्वालियर
 (द) बोरी  (4) होशंगाबाद

Related Questions - 1


34वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पर्द्धा में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?


A) 20 किमी. पैदल चाल
B) ऊँची कूद
C) लंबी कूद
D) तिहरी कूद

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?


A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
B) 15.2 एवं 20 प्रतिशत
C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भीमबेटका की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) राजगढ़
B) रायसेन
C) सीहोर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?


A) साल, सागौन
B) बीजा, सेजा
C) कीकर, बबूल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer