Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं-

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) रायसेन
 (ब) सैलाना  (2) रतलाम
 (स) गंगऊ  (3) ग्वालियर
 (द) बोरी  (4) होशंगाबाद

Related Questions - 1


निम्नांकित में से किस नगर में दो विश्वविद्यालय हैं?


A) इंदौर
B) ग्वालियर
C) सागर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत सिचित है?


A) 26 प्रतिशत
B) 31 प्रतिशत
C) 35 प्रतिशत
D) 37 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


चन्देरी क्यों प्रसिद्ध है?


A) चीनी मिट्टी के बर्तन
B) पीतल के बर्तन
C) साड़ियाँ
D) हस्तशिल्प के सामान

View Answer

Related Questions - 4


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 5


पालपुर कूनो अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) भिण्ड
C) श्योपुर
D) ग्वालियर

View Answer