Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं-

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) रायसेन
 (ब) सैलाना  (2) रतलाम
 (स) गंगऊ  (3) ग्वालियर
 (द) बोरी  (4) होशंगाबाद

Related Questions - 1


असत्य कथन का चयन करें :


A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?


A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त को अवमानना के मामले में उच्च न्यायालय के समान शक्तियाँ-


A) प्राप्त हो गई है
B) विचारधीन है
C) प्राप्त नहीं हुई है
D) प्रस्तावित ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


मनेरी औद्योगिक विकास केन्द्र किस जिले में स्थित है?


A) भिण्ड
B) धार
C) झाबुआ
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer