Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं-

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) रायसेन
 (ब) सैलाना  (2) रतलाम
 (स) गंगऊ  (3) ग्वालियर
 (द) बोरी  (4) होशंगाबाद

Related Questions - 1


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


हलाली नहर किस नदी से निकाली गई है?


A) बेतवा नदी
B) पार्वती नदी
C) बेनगंगा नदी
D) काली सिन्धु नदी

View Answer

Related Questions - 3


किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?


A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


महाकौशल क्षेत्र किस स्टेट में शामिल था?


A) स्टेट-ए
B) स्टेट-बी
C) स्टेट-सी
D) स्वयं एक स्टेट थी

View Answer