Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं-

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) रायसेन
 (ब) सैलाना  (2) रतलाम
 (स) गंगऊ  (3) ग्वालियर
 (द) बोरी  (4) होशंगाबाद

Related Questions - 1


वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस कवि का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था?


A) कवि प्रदीप
B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
C) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26 वाँ
B) 27 वाँ
C) 28 वाँ
D) 29 वाँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के क्षेत्र में कौन नहीं आता है?


A) जन स्वास्थ्य
B) चुनाव
C) रेलवे
D) नागरिक आपूर्ति

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?


A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer