Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं-

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) रायसेन
 (ब) सैलाना  (2) रतलाम
 (स) गंगऊ  (3) ग्वालियर
 (द) बोरी  (4) होशंगाबाद

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 2


लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


A) नौशाद अली
B) किशोर कुमार
C) जयदेव
D) मन्ना डे

View Answer

Related Questions - 3


सत्य कथन का चयन करें।


A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म गलत है?


A) चम्बल - उत्तर की ओर
B) बेनगंगा - पूर्व की ओर
C) ताप्ती - पश्चिम की ओर
D) बेतवा - उत्तर की ओर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में प्रशासन पर नागरिक नियंत्रण की विशिष्ट संस्थान कौन-सी है?


A) सर्वोच्च न्यायालय
B) उच्च न्यायालय
C) लोक आयुक्त
D) प्रशासनिक न्यायाधिकरण

View Answer