Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

Answer : B

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं-

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) रायसेन
 (ब) सैलाना  (2) रतलाम
 (स) गंगऊ  (3) ग्वालियर
 (द) बोरी  (4) होशंगाबाद

Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-


A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश को वर्षा के आधार पर कितने भागों में बाँटा गया है?


A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छः

View Answer

Related Questions - 3


इनका सामाजिक संगठन प्रजातांत्रिक है। इनमें संयुक्त और वैयक्तिक दोनों प्रकार के परिवार मिलते हैं। इन परिवारों में स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों के लिए स्पष्ट कार्य विभाजन रहता है।

 

उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस जनजाति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) मारिया
B) सहरिया
C) अगरिया
D) पनिका

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केंद्र स्थित है-


A) खंडवा में
B) खरगोन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम’ किस तिथि को अपने अस्तित्व में आया?


A) 1 अप्रैल, 2008
B) 22 जून, 2008
C) 27 अगस्त, 2008
D) 2 अक्टूबर, 2008

View Answer