राज्य में तीसरी एवं चौथी पंचवर्षीय योजना के बीच अन्तराल में कौन-सी योजना क्रियान्वित की गई थी?
A) अल्पकालिक
B) दीर्घकालिक
C) द्विवार्षिक
D) वार्षिक
Answer : D
Description :
तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-66) के बाद चौथी पंचवर्षीय योजना तीन वर्ष बाद शुरू हो पायी। इस दौरान तीन वार्षिक योजना, 1966-67, 1967-68 और 1968-69 क्रियान्वित की गई।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?
A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस जिला समूह में ऊष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?
A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
B) मण्डला, बालाघाट, टीकमगढ़
C) रतलाम, मंदसौर, उमरिया
D) नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम
Related Questions - 3
निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
(अ) सिंघोरी | (1) देवास |
(ब) नौरोदेही | (2) रायसेन |
(स) केओनी | (3) मण्डला |
(द) फेन मिनीकोर | (4) सीधी |
(5) सागर |
कूट: अ, ब, स, द
A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1
Related Questions - 4
2001 की जनगणना के की जनसंख्या में निम्न तथ्य सही है-
(1) मध्यप्रदेश में जन्म दर 30.4 एवं मृत्यु दर 9.8 है
(2) प्रदेश की शिशु मृत्यु दर 85 प्रति अनुसार, प्रदेश हजार है
(3) मध्यप्रदेश में एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरों की संख्या 26 है
(4) प्रदेश की जनसंख्या में कार्यशील अपार स्त्रियों का प्रतिशत 33.10 है
(5) प्रदेश में कार्य सहभागिता दर 42 प्रतिशत है
A) 1, 2, 3, 5
B) 2, 3, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 5
प्रथम बार हिन्दुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?
A) राधा-कृष्ण मंदिर
B) विष्णु मंदिर
C) नवग्रह मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर