Question :

राई स्वाँग किस क्षेत्र का लेक-नाट्य है?


A) निमाड
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) मालवा क्षेत्र

Answer : D

Description :


स्वाँग राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र का एक लोकप्रिय लोक नाट्य रंगमंचीय नृत्य है। स्वाँग में उपयुक्त नाटकीय अंदाज और स्वाँग (या नकल) दोनों समाविष्ट होते हैं जिसे गीत और संवाद द्वारा निष्पादित किया जाता है। स्वाँग गति पर आधारित होने के बजाय संवाद पर आधारित है।


Related Questions - 1


'सांझा चूल्हा' योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?


A) 1 अप्रैल, 2009
B) 3 नवम्बर, 2009
C) 3 फरवरी, 2010
D) 1 जुलाई, 2010

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?


A) बाँधों की डिजायन बनाना
B) जलाशयों के रखरखाव की योजना बनाना
C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


होल्कर ने किस क्षेत्र में अपना स्वतंत्र शासन स्थापित किया?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में घोडा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1920
B) 1930
C) 1935
D) 1940

View Answer