Question :

राई स्वाँग किस क्षेत्र का लेक-नाट्य है?


A) निमाड
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) मालवा क्षेत्र

Answer : D

Description :


स्वाँग राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र का एक लोकप्रिय लोक नाट्य रंगमंचीय नृत्य है। स्वाँग में उपयुक्त नाटकीय अंदाज और स्वाँग (या नकल) दोनों समाविष्ट होते हैं जिसे गीत और संवाद द्वारा निष्पादित किया जाता है। स्वाँग गति पर आधारित होने के बजाय संवाद पर आधारित है।


Related Questions - 1


खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विशाल किला
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) प्राकृतिक झरने
D) संगीत विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?


A) उज्जैन
B) खण्डवा
C) बैतूल
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किस जलप्रपात (Waterfall) को लोकप्रिय रुप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?


A) बरकाना प्रपात
B) चित्रकूट प्रपात
C) रजत प्रपात
D) केवटी प्रपात

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है-


A) इलाहाबाद - जबलपुर मार्ग
B) बीना - कटनी मार्ग
C) महोबा - खजुराहो मार्ग
D) इटारसी - मण्डला मार्ग

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस गायक का जन्म मध्यप्रदेश में नहीं हुआ?


A) तानसेन
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद हाफिज अली खाँ
D) लता मंगेशकर

View Answer