निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
Description :
माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट ‘वोमेन इन इण्डिया हाउ फ्री हाउ इक्वल’ के अनुसार मध्यप्रदेश में महिलाओं की औसत आयु कितनी है?
A) 57 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 65 वर्ष
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में वन पहरेदारों के लिए प्रशिक्षण स्कूल कहाँ पर स्थित हैं?
A) बैतुल
B) रीवा
C) (A) और (B)
D) सतना
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में तालाब द्वारा सिंचित जिले कौन-से हैं?
A) बालाघाट-सिवनी
B) डिण्डोरी-उमरिया
C) बैतूल-छिंदवाड़ा
D) शहडोल-जबलपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?
A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस