निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
Description :
माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) भोपाल
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) छतरपुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 3
चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?
A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1934 में प्रजा मण्डल के निर्देशन में शराबबंदी, हरिजन उद्धानर, विदेशी वस्तु का बहिष्कार जैसे आंदोलन किए गए जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजी सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा?
A) रतलाम
B) मण्डला
C) झाबुआ
D) बैतूल