निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
Description :
माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
A) गेहूँ का भण्डार
B) चावल का भण्डार
C) मक्का का भण्डार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) तीन
B) चार
C) छः
D) सात
Related Questions - 3
‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिले कौन-से हैं, जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप हैं?
A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना
Related Questions - 5
1996 में इंग्लैण्ड का दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कौनसा खिलाड़ी मध्यप्रदेश का था?
A) अजय जडेजा
B) अनिल कुम्बले
C) नरेन्द्र हिरवानी
D) राहुल द्रविड़