Question :
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
Description :
माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?
A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?
A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव
Related Questions - 4
मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?
A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु
Related Questions - 5
एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश की नदियों की जल भण्डारण क्षमता कितनी है?
A) 1,10,000 करोड़ घनमीटर
B) 1,25,77 करोड़ घनमीटर
C) 1,40,000 करोड़ घनमीटर
D) 1,50,225 करोड़ घनमीटर