निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
Description :
माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?
A) 1 अक्टूबर, 1955
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 26 जनवरी, 1956
D) 1 नवम्बर, 1956
Related Questions - 2
2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?
A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत
Related Questions - 3
लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?
A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश राज्य-विधान सभा में अनुसूचित-जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?
A) 36
B) 40
C) 45
D) 47
Related Questions - 5
हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?
A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी