Question :
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
Description :
माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश मे नर्मदा नदी की लंबाई है-
A) 1977 किमी.
B) 1978 किमी.
C) 1077 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?
A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की निम्न योजनाओं को उनके प्रारंभ किये गये वर्ष के साथ मिलान कीजिए।
योजना का नाम | प्रारंभ किये जाने का वर्ष |
(अ) पढ़ना-बढ़ना आंदोलन | (1) 2004 |
(ब) गाँव की बेटी योजना | (2) 2006 |
(स) कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | (3) 2005 |
(द) पंच 'ज' कार्यक्रम | (4) 1999 |
कूट : अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 3 2 4 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?
A) 61,000
B) 77,000
C) 82,000
D) 1,06,000