Question :
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।
Answer : C
Description :
माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?
A) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
B) सोरजिनी नायडू
C) सरला ग्रेवाल
D) राजकुमारी अमृतकौर
Related Questions - 2
देवी अहिल्या सम्मान से सम्मनित प्रथम विभुति कौन हैं?
A) तीजन बाई
B) कविता कृष्णमूर्ति
C) गंगा देवी
D) सोना बाई
Related Questions - 3
भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?
A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग
Related Questions - 4
प्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित होते हैं?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?
A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए