Question :

निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

Answer : C

Description :


माही परियोजना माही नदी (धार) पर निर्मित है, जबकि भिरोटा नामक स्थान पर उर्मिल परियोजना निर्मित की गई। कोलार नदी पर सीहोर जिले में लाखाखेड़ी के निकट कोलार परियोजना निर्माणाधीन है। सुक्ता नदी पर बनी सुक्ता परियोजना द्वारा खण्डवा नगर की पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। हलाली परियोजना (सम्राट अशोक) द्वारा विदिशा एवं रायसेन जिलों के 136 ग्राम लाभान्वित होंगे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 3


ISO-9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्य प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन कौन सा है?


A) सतना रेलवे स्टेशन
B) रीवा रेलवे स्टेशन
C) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
D) इटारसी रेलवे स्टेशन

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

View Answer