Question :

मध्य प्रदेश के बीना से राजस्थान के कोटा जाने वाले रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ?


A) 1867
B) 1890
C) 1895
D) 1905

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का पहला रेलमार्ग इलाहाबाद जबलपुर 1867 में खुला। 1890 में बीना-कटनी रेलमार्ग तथा 1895 में बीना-कोटा (राजस्थान) रेलमार्ग बना था।     


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं-


A) मुश्ताक अली, कर्नल सी.के.नायडू
B) नरेन्द्र हिरवानी, अभय खुरासिया
C) मोहनीश मिश्रा, सचिन धोलपुरे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


'गाँव की बेटी' योजना में कितनी राशि देय है?


A) 300 रुपये
B) 500 रुपये
C) 900 रुपये
D) 1100 रुपये

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -


A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


रानी अवन्तिबाई सागर (बरगी) परियोजना बिजौला गाँव के समीप क्रियान्वित की गई है। यह परियोजना निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) बुरहानपुर
B) मण्डला
C) नरसिंहपुर
D) जबलपुर

View Answer