Question :

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

Answer : C

Description :


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पचमढ़ी को राज्य का प्रथम और देश का 10वाँ बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है। इसका क्षेत्रफल 4926 वर्ग किमी. है, जिसमें सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, पचमढ़ी अभयारण्य एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


सोन नदी का उद्गम स्थल है-


A) जबलपुर
B) अमरकण्टक
C) जनापाव
D) मुल्ताई

View Answer

Related Questions - 3


घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 5


‘गुलाबी’ उर्दू का ख्यात्नाम रचनाकार कौन हैं?


A) मुल्ला रमूजी
B) जॉनिसार अख्तर
C) सलीम-जावेद
D) बी.सी.माहौर

View Answer