‘मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल एक्ट’ प्रदेश में कब लागू किया गया?
A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1988
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के उत्तरी तथा पूर्वी क्षेत्रों में दस्यु समस्या से निपटने के लिए प्रदेश शासन ने एक विशेष सशस्त्र बल के गठन के लिए वर्ष 1968 में ‘मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल एक्ट’ लागू किया। जिला पुलिस बल की सहायता के लिए विशेष कार्यरत थीं। इसके अंतर्गत वर्तमान मे सशस्त्र बल की बटालिनों की संख्या 26 हो गई है. इनमें दो बटालियन असम तथा केम्प क्लारी में हैं।
Related Questions - 1
रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
A) गोंडवाना
B) महाकौशल
C) उज्जैन
D) नरवर (शिवपुरी)
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई
Related Questions - 3
हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?
(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण
(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण
(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण
(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण
सही कोड का चयन करें:
A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है?
A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद