Question :

‘मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल एक्ट’ प्रदेश में कब लागू किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1988

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के उत्तरी तथा पूर्वी क्षेत्रों में दस्यु समस्या से निपटने के लिए प्रदेश शासन ने एक विशेष सशस्त्र बल के गठन के लिए वर्ष 1968 में ‘मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल एक्ट’ लागू किया। जिला पुलिस बल की सहायता के लिए विशेष कार्यरत थीं। इसके अंतर्गत वर्तमान मे सशस्त्र बल की बटालिनों की संख्या 26 हो गई है. इनमें दो बटालियन असम तथा केम्प क्लारी में हैं।


Related Questions - 1


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer

Related Questions - 2


प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 4


किस संगीतकार का वास्तविक नाम रामतनु था?


A) तानसेन
B) कृष्णराव पंडित
C) शंकरराव पंडित
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर) मध्यप्रदेश में कहाँ बनेगा?


A) भौरीगाँव (भोपाल)
B) डबरा (ग्वालियर)
C) जावरा (रतलाम)
D) दालौदा (मंदसौर)

View Answer