Question :

मध्य प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौन-सा है?


A) बड़वानी
B) खण्डवा
C) बैतुल
D) खरगौन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का खण्डवा जिला प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला है। खण्डवा जिले के बड़गाँव एवं गुजर, जामुली मुख्य गाँजा उत्पादक क्षेत्र हैं। गाँजे से चरस बनायी जाती है। मंदसौर मुख्य अफीम उत्पादक जिला है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना कहाँ की जा रही है?


A) रतलाम
B) विदिशा
C) गुना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 2


विक्रम पुरस्कार की सम्मान निधि किसे दी जाती है?


A) मध्यप्रदेश के किसी भी व्यक्ति को
B) भारत के किसी भी खिलाड़ी को
C) मध्यप्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी को
D) किसी भी वर्ग के व्यक्ति को

View Answer

Related Questions - 3


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


चन्देल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति’ कहा जाता था?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) नर्मदा घाटी
D) रीवा-पन्ना प्रदेश

View Answer