Question :

मध्य प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौन-सा है?


A) बड़वानी
B) खण्डवा
C) बैतुल
D) खरगौन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का खण्डवा जिला प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला है। खण्डवा जिले के बड़गाँव एवं गुजर, जामुली मुख्य गाँजा उत्पादक क्षेत्र हैं। गाँजे से चरस बनायी जाती है। मंदसौर मुख्य अफीम उत्पादक जिला है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?


A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?


A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) मण्डला
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 4


नगर निगम परिषद् में निम्नलिखित कौन-से सदस्य शामिल होते हैं?


A) लोकसभा, राज्य सभा पदेन सदस्य
B) विधान सभा एवं विधान परिषद् के पदेन सदस्य
C) 6 सदस्य राज्यपाल द्वारा नियुक्त
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती __________ की रानी थी।


A) मंडला
B) मांडू
C) असीरगढ़
D) रामगढ़

View Answer