Question :

मध्य प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौन-सा है?


A) बड़वानी
B) खण्डवा
C) बैतुल
D) खरगौन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का खण्डवा जिला प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला है। खण्डवा जिले के बड़गाँव एवं गुजर, जामुली मुख्य गाँजा उत्पादक क्षेत्र हैं। गाँजे से चरस बनायी जाती है। मंदसौर मुख्य अफीम उत्पादक जिला है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सतना जिले मे मैहर क्यों प्रसिद्ध है?


A) संदर खुदाई के लिए
B) प्रसिद्ध संगीत के कारण
C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
D) ज्योतिर्लिंग के लिए

View Answer

Related Questions - 2


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला कहाँ स्थापित करने की योजना है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


“सहस्रधारा जल प्रपात” किस नदी पर स्थित है?


A) नर्मदा नदी
B) ताप्ती नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 5


प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

View Answer