Question :

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान फॉसिल (मण्डला) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 27 वर्ग किलोमीटर है, जबकि वन विहार 445 वर्ग किलोमीटर तथा माधव का क्षेत्रफल 337 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


नर्मदा नदी अपने अद्गम स्रोत-


A) अमरकंटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पंचधारा योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1990
B) 1991
C) 1992
D) 1993

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer