Question :

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान फॉसिल (मण्डला) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 27 वर्ग किलोमीटर है, जबकि वन विहार 445 वर्ग किलोमीटर तथा माधव का क्षेत्रफल 337 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?


A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश प्रशासनिक विभागों का अध्यक्ष कौन होता है?


A) संचालक
B) सचिव
C) आयुक्त
D) अवर सचिव

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की कर्जा राजधानी है-


A) सीधी
B) गुना
C) उमरिया
D) बैतुल

View Answer