Question :

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान फॉसिल (मण्डला) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 27 वर्ग किलोमीटर है, जबकि वन विहार 445 वर्ग किलोमीटर तथा माधव का क्षेत्रफल 337 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 3


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के कितने शहर राज्य सरकार द्वारा पवित्र घोषित किये गये हैं?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer