Question :

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान फॉसिल (मण्डला) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 27 वर्ग किलोमीटर है, जबकि वन विहार 445 वर्ग किलोमीटर तथा माधव का क्षेत्रफल 337 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?


A) मल्हारराव
B) तुकोजीराव द्वितीय
C) यशवंतराव
D) अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?


A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से

View Answer