Question :

निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

Answer : D

Description :


नदियाँ तथा उनकी सही लम्बाई किलोमीटर में-

 

 1. चम्बल  965 किमी.
 2. ताप्ती  724 किमी.
 3. सोन  780 किमी.
 4. बेतवा  480 किमी.
 5. नर्मदा  1312 किमी.
 6. क्षिप्रा  195 किमी.
 7. कालीसिंध  150 किमी.

Related Questions - 1


सरदार सरोवर विद्युत उत्पादन में मध्यप्रदेश हा का कितना हिस्सा है?


A) 57 प्रतिशत
B) 58 प्रतिशत
C) 59 प्रतिशत
D) 60 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान कितना है?


A) 16%
B) 18%
C) 22%
D) 24%

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?


A) एक बार
B) दो बार
C) चार बार
D) पाँच बार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में तेल शोधन संयंत्र की स्थापना कहाँ पर होगी?


A) मालनपुर
B) पीथमपुर
C) मण्डीदीप
D) आसागौड

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer