Question :

निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

Answer : D

Description :


नदियाँ तथा उनकी सही लम्बाई किलोमीटर में-

 

 1. चम्बल  965 किमी.
 2. ताप्ती  724 किमी.
 3. सोन  780 किमी.
 4. बेतवा  480 किमी.
 5. नर्मदा  1312 किमी.
 6. क्षिप्रा  195 किमी.
 7. कालीसिंध  150 किमी.

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-


A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का

View Answer

Related Questions - 2


तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) कटनी
B) ग्वालियर
C) मैहर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 4


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है


A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की कौन-सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?


A) केन बहुउद्देशीय परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) कुरनाला परियोजना
D) चम्बल घाटी परियोजना

View Answer