Question :

निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

Answer : D

Description :


नदियाँ तथा उनकी सही लम्बाई किलोमीटर में-

 

 1. चम्बल  965 किमी.
 2. ताप्ती  724 किमी.
 3. सोन  780 किमी.
 4. बेतवा  480 किमी.
 5. नर्मदा  1312 किमी.
 6. क्षिप्रा  195 किमी.
 7. कालीसिंध  150 किमी.

Related Questions - 1


प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में लौटने वाले मॉनसून से होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं?


A) पाला
B) मावठा
C) ओला
D) सियाला

View Answer

Related Questions - 3


साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?


A) चन्द्रगुप्त
B) गौतम बुद्ध
C) महावीर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में देश के कुल मैंगनीज का कितना प्रतिशत भण्डार है?


A) 35 प्रतिशत
B) 45 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नये परिसीमन 2008 के अंतर्गत कौन-से नवीन संसदीय क्षेत्र बनाये गये हैं?


A) देवास
B) रतलाम
C) 1 एवं 2 दोनों
D) केवल 1

View Answer