Question :

निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

Answer : D

Description :


नदियाँ तथा उनकी सही लम्बाई किलोमीटर में-

 

 1. चम्बल  965 किमी.
 2. ताप्ती  724 किमी.
 3. सोन  780 किमी.
 4. बेतवा  480 किमी.
 5. नर्मदा  1312 किमी.
 6. क्षिप्रा  195 किमी.
 7. कालीसिंध  150 किमी.

Related Questions - 1


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस लोक साहित्यकार को ‘बुंदेलखंड का जयदेव’ कहा जाता है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय नहीं है?


A) इंदौर
B) खण्डवा
C) सीहोर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी?


A) कनिंघम
B) शाहनी
C) जॉन मार्शल
D) श्री वाकणकर

View Answer