Question :

मध्यप्रदेश की प्रथम खेल नीति कब घोषित हुई?


A) 1985
B) 1989
C) 1992
D) 1997

Answer : B

Description :


खेलों में समुचित विकास के लिये मध्यप्रदेश शासन ने अपनी पहली खेल नीति 1989 में घोषित की थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कुल कितने सामुदायिक विकासखण्ड हैं?


A) 313
B) 375
C) 414
D) 513

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में वन की भूमि का प्रतिशत निम्नलिखित में से किस विकल्प के बराबर है?


A) 40 प्रतिशत
B) 25.76 प्रतिशत
C) 38.95 प्रतिशत
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसकी छत्री मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) चैनसिहं
B) बाजीराव
C) मस्तानी बाई
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन है?


A) बैतूल
B) सतना
C) दतिया
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :


A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer