Question :

मध्यप्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है?


A) बानमोर
B) बंडोल
C) रीवा
D) पीथमपुर

Answer : D

Description :


ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट के लिए भारत सरकार की इण्डस्ट्रीयल इन्फ्रास्ट्रक्चर अप-ग्रेडेशन योजना के अंतर्गत पीथमपुर, जिला धार में विशेष क्लस्टर बनाया गया है। इसमें लगभग 50 करोड़ रुपये के निवेश से ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट हेतु अधोसंरचना एवं कॉमन फैसिलिटीज का विकास किया गया है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कर्जा राजधानी है-


A) सीधी
B) गुना
C) उमरिया
D) बैतुल

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?


A) सीहोर
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) बेतूल

View Answer

Related Questions - 5


‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?


A) भिल्ल
B) बील
C) बिवाल
D) बल्मीक

View Answer