Question :

मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?


A) 30.72%
B) 32.84%
C) 36.14%
D) 65.15%

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य के पृथक् हो जाने के बाद मध्य प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 308.3 हजार वर्ग किमी. बचा है जिसमें से 94,698 किमी2 (36,560 वर्ग मील) वन भूमि है जो राज्य के संपूर्ण क्षेत्र का लगभग 30.72 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-से युग्म गलत है?


A) ओंकारेश्वर - खण्डवा
B) बावनगजा - बड़वानी
C) गोमतगिरि - इन्दौर
D) सोनागिरि - दमोह

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 4


तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?


A) 2
B) 4
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer