Question :

मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?


A) 30.72%
B) 32.84%
C) 36.14%
D) 65.15%

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य के पृथक् हो जाने के बाद मध्य प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 308.3 हजार वर्ग किमी. बचा है जिसमें से 94,698 किमी2 (36,560 वर्ग मील) वन भूमि है जो राज्य के संपूर्ण क्षेत्र का लगभग 30.72 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

View Answer

Related Questions - 2


वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?


A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य निम्नलिखित स्थलों में से कहाँ प्राप्त हुआ है?


A) डाँगवाल में
B) विदिशा में
C) एरण में
D) बेसनगर में

View Answer