Question :

भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?


A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग

Answer : C

Description :


भोपाल गैस दुर्घटना एक भीषण मानव त्रासदी थी जिसमें हजारों लोगों की जानें गईं। इसके जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवाने एवं घटना के कारणों की जाँच के लिए एन.के. सिंह की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग गठित किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 2


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?


A) धजारी
B) गुरु शिखर
C) सिगार
D) जनापाव

View Answer