Question :
A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग
Answer : C
भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?
A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग
Answer : C
Description :
भोपाल गैस दुर्घटना एक भीषण मानव त्रासदी थी जिसमें हजारों लोगों की जानें गईं। इसके जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवाने एवं घटना के कारणों की जाँच के लिए एन.के. सिंह की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग गठित किया गया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?
A) जबलपुर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) विदिशा में
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के पंचायत संबंधी कार्यों में निम्नलिखित कौन-सा शामिल नहीं है?
A) ग्रामों के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना, उनका निवारण करना
B) 14 वर्ष से कम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C) छूत के रोगों की रोकथाम करना
D) ग्राम की सड़कें, पुलिया, बाँध एवं सार्वजनिक भवन बनाना
Related Questions - 3
निम्नलिखित में किस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5