Question :

भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?


A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग

Answer : C

Description :


भोपाल गैस दुर्घटना एक भीषण मानव त्रासदी थी जिसमें हजारों लोगों की जानें गईं। इसके जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवाने एवं घटना के कारणों की जाँच के लिए एन.के. सिंह की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग गठित किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जिला मार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 10112 किमी.
B) 10255 किमी.
C) 11572 किमी.
D) 12778 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मध्य नर्मदा घाटी जीवाश्मों के संबंध में अत्यंत समृद्ध सिद्ध हुई है। यह घाटी निम्नलिखित किस जिले के बीच स्थित है?


A) होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर
B) सीहोर एवं रायसेन
C) बैतूल एवं छिन्दवाड़ा
D) सिवनी एवं मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के कितने तहसीलों को 2011 की जनगणना का आधार बनाया गया?


A) 342
B) 343
C) 344
D) 345

View Answer