Question :

सोयाबीन उत्पादन सबसे अधिक किस प्रदेश में होता है?


A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) पंजाब

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश को ‘सोयाबीन प्रदेश’ के नाम से जाना जाता है। देश भर में जितना सोयाबीन उगाया जाता है उसका 82 प्रतिशत भाग अकेला मध्यप्रदेश उगाता है। उसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र एवं राजस्थान का स्थान है। मध्यप्रदेश को ‘सोया की राजधानी’ कहा जाता है। प्रदेश में इसका उत्पादन मुख्यतः छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, इन्दौर, धार, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, गुना, भोपाल एवं होशंगाबाद हैं।


Related Questions - 1


ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौनसा है?


A) राजपीपला
B) अमरकंटक
C) जानापाव
D) मुल्ताई

View Answer

Related Questions - 2


मालवा के पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?


A) धजारी
B) गुरु शिखर
C) सिगार
D) जनापाव

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी?


A) पाली ग्रंथ
B) प्राकृत ग्रंथ
C) विष्णु पुराण
D) नारद पुराण

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है-


A) संत कबीर
B) कवि रहीम
C) गौतम बुद्ध
D) उपर्युक्त सभी

View Answer