Question :

सोयाबीन उत्पादन सबसे अधिक किस प्रदेश में होता है?


A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) पंजाब

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश को ‘सोयाबीन प्रदेश’ के नाम से जाना जाता है। देश भर में जितना सोयाबीन उगाया जाता है उसका 82 प्रतिशत भाग अकेला मध्यप्रदेश उगाता है। उसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र एवं राजस्थान का स्थान है। मध्यप्रदेश को ‘सोया की राजधानी’ कहा जाता है। प्रदेश में इसका उत्पादन मुख्यतः छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, इन्दौर, धार, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, गुना, भोपाल एवं होशंगाबाद हैं।


Related Questions - 1


रानी दुर्गावती का प्रसिद्ध किला कहाँ है?


A) मण्डला
B) डिन्डोरी
C) रामगढ़
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है?


A) करोढ़रा
B) मण्डीदीप
C) चंद्रपुरा
D) सिद्धगवा

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश से निकलने वाली नर्मदा नदी किसमें मिलती है?


A) खम्भात की खाड़ी में
B) अरब सागर में
C) बंगाल की खाड़ी में
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘राजा अमन’ का महल किस किले में है?


A) रायसेन
B) अजयगढ़
C) ओरछा
D) मनवर

View Answer