Question :

डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

Answer : B

Description :


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने नर्मदा-घाटी के महेश्वर तथा नवदालोटी में सिंधु-घाटी सभ्यता का अवशेष खोजा था, जिसका काल उन्होंने 2000 से 800 ईसा पूर्व के मध्य बताया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली आदिवासी पंचायत कहाँ आयोजित की गई?


A) भोपाल
B) भिण्ड
C) दतिया
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में भगोरिया हाट का संबंध किससे हैं?


A) छिंदवाड़ा
B) झाबुआ
C) मण्डला
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यापाल
C) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग
D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग

View Answer