Question :

डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

Answer : B

Description :


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने नर्मदा-घाटी के महेश्वर तथा नवदालोटी में सिंधु-घाटी सभ्यता का अवशेष खोजा था, जिसका काल उन्होंने 2000 से 800 ईसा पूर्व के मध्य बताया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?


A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?


A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश डाक-तार परिमण्डल का गठन कब हुआ?


A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नये परिसीमन 2008 के अंतर्गत कौन-से नवीन संसदीय क्षेत्र बनाये गये हैं?


A) देवास
B) रतलाम
C) 1 एवं 2 दोनों
D) केवल 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब प्रारम्भ हुई?


A) 26 जनवरी, 2000
B) 26 जनवरी, 2001
C) 31 मार्च, 2002
D) 1 अप्रैल, 2003

View Answer