Question :

डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

Answer : B

Description :


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने नर्मदा-घाटी के महेश्वर तथा नवदालोटी में सिंधु-घाटी सभ्यता का अवशेष खोजा था, जिसका काल उन्होंने 2000 से 800 ईसा पूर्व के मध्य बताया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) विदिशा में

View Answer

Related Questions - 2


बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश प्रशासनिक सुधार आयोग कब गठित हुआ?


A) 1959
B) 1969
C) 1979
D) 1989

View Answer

Related Questions - 4


इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं?


A) भोपाल
B) बुधनी
C) अमलाई
D) रतलाम

View Answer