Question :

डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

Answer : B

Description :


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने नर्मदा-घाटी के महेश्वर तथा नवदालोटी में सिंधु-घाटी सभ्यता का अवशेष खोजा था, जिसका काल उन्होंने 2000 से 800 ईसा पूर्व के मध्य बताया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं?


A) भोपाल
B) बुधनी
C) अमलाई
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?


A) बाँधोगढ़
B) ग्वालियर
C) ओरछा
D) मंदसौर का किला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में बुन्देला विद्रोह कब भडका?


A) 1840
B) 1843
C) 1845
D) 1850

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 5


‘शीर्ष जनजातीय अनुसंधान संस्थान’ निम्न में से कहाँ स्थापित किया गया है?


A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्यप्रदेश
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer