Question :

डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

Answer : B

Description :


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने नर्मदा-घाटी के महेश्वर तथा नवदालोटी में सिंधु-घाटी सभ्यता का अवशेष खोजा था, जिसका काल उन्होंने 2000 से 800 ईसा पूर्व के मध्य बताया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 2


कपास के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है :


A) तीसरा
B) चौथा
C) पाँचवा
D) छठा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 मेगावॉट की इकाई है?


A) बीरसिंहपुर
B) सारणी
C) चचाई
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?


A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में संगीत शिक्षा के सतत् विकास के लिए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) खैरागढ़
D) मैहर

View Answer