Question :

डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

Answer : B

Description :


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने नर्मदा-घाटी के महेश्वर तथा नवदालोटी में सिंधु-घाटी सभ्यता का अवशेष खोजा था, जिसका काल उन्होंने 2000 से 800 ईसा पूर्व के मध्य बताया है।


Related Questions - 1


रॉक फॉस्फेट मुख्यतः उपलब्ध है-


A) इंदौर
B) सागर
C) अम्बिकापुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य का खनिज उत्पादन के क्षेत्र में देश में कौन-सा स्थान है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवां

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?


A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मैंगनीज के उत्पादक जिले हैं-


A) सतना-रीवा
B) पन्ना-टीकमगढ़
C) बालाघाट-छिन्दवाड़ा
D) नीमच-मन्दसौर

View Answer