Question :

मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं?


A) भोपाल
B) बुधनी
C) अमलाई
D) रतलाम

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व बनाने का कारखाना भोपाल में स्थित है, जबकि बुधनी में रेलवे स्लीपर, अमलाई में कास्टिक सोडा तथा रतलाम में लकड़ी के खिलौने कुल बनाए जाते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से धारवाड़ शैल प्रमुख खनिज हैं-


A) मैंगनीज एवं संगमरमर
B) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
C) कोयला एवं लौह-अयस्क
D) टंगस्टन एवं क्रोमाइट

View Answer

Related Questions - 2


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवाँ
B) छठा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से असंगत को छाँटिए-


A) भगवान दास
B) विजय नायडू
C) रमेश भाटिया
D) शिवाजी पँवार

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer