Question :

अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?


A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था

Answer : B

Description :


मछली पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ को श्योरविन क्वालिटी सर्टिफिकेशन द्वारा आई. एस. ओ. (ISO) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में चम्बल नदी का उद्गम स्थल जानापाव निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बुन्देलखण्ड का पठार
B) रीवा पन्ना का पठार
C) मध्य उच्च प्रदेश
D) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) ओंकारेश्वर नर्मदा तट पर स्थित है
B) ओंकारेश्वर में रेलवे स्टेशन नहीं है
C) ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है
D) ओंकारेश्वर तीर्थ नर्मदा और ताप्ती के संगम पर स्थित है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की कितनी जनसंख्या गरीबी की रेखा से नीचे है?


A) 36.5 प्रतिशत
B) 37.5 प्रतिशत
C) 38.5 प्रतिशत
D) 40 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


महन्त कल्याणदास की प्रसिद्धि का कारण हैः


A) लोककला
B) मणिपुरी नृत्य
C) भरतनाट्यम
D) कथक नृत्य

View Answer