Question :

मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है?


A) 50%
B) 60%
C) 75%
D) 90%

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश देश का लगभग 60% तेंदूपत्ता का उत्पादन करता है, जो बीड़ी उद्योग के काम आता है। मध्यप्रदेश का कसागर जिला सर्वाधिक तेंदूपत्ता उत्पादक है। इसके अलावा शहडोल एवं जबलपुर भी मुख्य उत्पादक जिले हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) जबलपुर
B) राजगढ़
C) ग्वालियर
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कपास अनुसंधान केन्द्र स्थित है-


A) खंडवा में
B) खरगौन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 5


जबलपुर किस नदी के तट पर बसा है?


A) नर्मदा
B) पार्वती
C) बैनगंगा
D) क्षिप्रा

View Answer