Question :
A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर
Answer : C
मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?
A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित पशुपति नाथ के गर्भगृह में अब श्रद्धालुओं को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तरह जलकुंभी में पाँव धोने के बाद ही बाबा के दर्शन हो पायेंगे। वर्ष 2007 के सावन माह से यह व्यवस्था लागू हो गई है।
Related Questions - 1
मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था?
A) चिमनराव
B) बख्तावरसिंह
C) यशवन्तराव होल्कर
D) मोहनलाल
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?
A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
A. धुआँधार | 1. मंदिर |
B. शिवपुरी | 2. जल प्रपात |
C. खजुराहो | 3. राष्ट्रीय उद्यान |
D. साँची | 4. स्तूप |
कूटः (a) (b) (c) (d)
A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3
Related Questions - 4
किलों का रत्न किस दुर्ग को कहा जाता है?
A) ग्वालियर दुर्ग
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) मंदसौर का किला
D) नरवर का किला
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित कीजिए-
अखबार का नाम | प्रकाशित होने का वर्ष |
(अ) ग्वालियर अखबार | (i) 1887 |
(ब) मालवा अखबार | (ii) 1977 |
(स) नई दुनिया | (iii) 1840 |
(द) भारत प्राता | (iv) 1948 |
सही कूट चुनिए - अ ब स द
A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii