Question :

मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?  


A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित पशुपति नाथ के गर्भगृह में अब श्रद्धालुओं को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तरह जलकुंभी में पाँव धोने के बाद ही बाबा के दर्शन हो पायेंगे। वर्ष 2007 के सावन माह से यह व्यवस्था लागू हो गई है।


Related Questions - 1


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) अखिल भारतीय इन्दिरा गाँधी पुरस्कार
B) राज्य स्तरीय इन्दिरा गाँधी पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) देवी अहित्या सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


काठी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नाट्य है?  


A) मालवा
B) दतिया
C) खरगौन
D) मण्डला

View Answer