Question :

मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?


A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश बढ़ाने और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए 29 अक्टूबर, 2010 को मंत्रि-परिषद् ने नवीन उद्योगनीति की स्वीकृति दी और 1 नवम्बर, 2010 से यह लागू की गई। नई उद्योग नीति ने उद्योग नीति 2004 का स्थान लिया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?


A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस जलप्रपात (Waterfall) को लोकप्रिय रुप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?


A) बरकाना प्रपात
B) चित्रकूट प्रपात
C) रजत प्रपात
D) केवटी प्रपात

View Answer

Related Questions - 3


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश को निर्मल मध्यप्रदेश बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक पूरा करना निर्धारित किया गया था?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2014

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

View Answer