Question :

मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?


A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश बढ़ाने और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए 29 अक्टूबर, 2010 को मंत्रि-परिषद् ने नवीन उद्योगनीति की स्वीकृति दी और 1 नवम्बर, 2010 से यह लागू की गई। नई उद्योग नीति ने उद्योग नीति 2004 का स्थान लिया है।


Related Questions - 1


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 2


जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?


A) राज्य सरकार का
B) गृह विभाग का
C) राजस्व विभाग का
D) राज्यपाल का

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से किसमें चीनी मिल नहीं है?


A) दलौदा
B) भोपाल
C) सीहोर
D) सारंगपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का बैंक नोट प्रेस मुद्रणालय कहाँ है?


A) नेपानगर
B) देवास
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer