Question :

मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?


A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश बढ़ाने और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए 29 अक्टूबर, 2010 को मंत्रि-परिषद् ने नवीन उद्योगनीति की स्वीकृति दी और 1 नवम्बर, 2010 से यह लागू की गई। नई उद्योग नीति ने उद्योग नीति 2004 का स्थान लिया है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित-जति (एस सी) के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के किस स्थान पर है?


A) ग्वालियर
B) झांसी
C) सतना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मोहद के बाद ऐसा कौन-सा गाँव है जहाँ के निवासी संस्कृत में बात करते हैं?


A) सीथिया
B) झीरी
C) मेंहदीपुर
D) जोसाला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग
D) राज्य के मुख्य सचिव

View Answer