Question :
A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009
Answer : C
मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?
A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश बढ़ाने और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए 29 अक्टूबर, 2010 को मंत्रि-परिषद् ने नवीन उद्योगनीति की स्वीकृति दी और 1 नवम्बर, 2010 से यह लागू की गई। नई उद्योग नीति ने उद्योग नीति 2004 का स्थान लिया है।
Related Questions - 1
वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं?
A) ईश्वरदास रोहाणी
B) मुकुन्द नेवालकर
C) श्रीनिवास तिवारी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?
A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759
Related Questions - 3
2011 में सम्पन्न 34 वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
A) 25
B) 30
C) 32
D) 35
Related Questions - 4
"माता की रसोई" नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?
A) मण्डला
B) शहडोल
C) कटनी
D) बालाघाट
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
| सूची-I | सूची-II |
| (अ) उदयगिरि गुफाएँ | (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र |
| (ब) भीमबेटका | (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी |
| (स) बाँधवगढ़ | (3) रामकथा से जुड़ा स्थल |
| (द) चित्रकूट | (4) राष्ट्रीय उद्यान |
कूटः अ ब स द
A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3