Question :

मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?


A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश बढ़ाने और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए 29 अक्टूबर, 2010 को मंत्रि-परिषद् ने नवीन उद्योगनीति की स्वीकृति दी और 1 नवम्बर, 2010 से यह लागू की गई। नई उद्योग नीति ने उद्योग नीति 2004 का स्थान लिया है।


Related Questions - 1


माताटीला बाँध परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से नहीं है?


A) ग्वालियर
B) सागर
C) भिन्ड
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन है?


A) कालीभीत पहाड़ी
B) बड़वानी पहाड़ी
C) विजयगढ़ पहाड़ी
D) धूपगढ़ पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


साहित्य संगीत एवं कला के क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कितने राष्ट्रीय शिखर सम्मान प्रदान किए जाते हैं?


A) 13
B) 14
C) 15
D) 16

View Answer

Related Questions - 4


ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?


A) रतलाम में
B) शहडोल में
C) सीधी में
D) शिवपुरी में

View Answer

Related Questions - 5


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer