Question :

मध्यप्रदेश में छिछली काली मिट्टी कितने प्रतिशत भाग पर पायी जाती है?


A) 3.5 प्रतिशत
B) 5.8 प्रतिशत
C) 7.1 प्रतिशत
D) 8.5 प्रतिशत

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में काली मिट्टी का बाहुल्य है, जिसमें छिछली काली मिट्टी का प्रदेश में लगभग 57 लाख एकड़ क्षेत्रफल है, जो राज्य की कुल भूमि का 7.1 प्रतिशत के लगभग है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।


A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है?


A) नील गाय
B) जंगली भैंसा
C) छिन्दवाड़ा
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-


A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer