Question :
A) जबलपुर
B) सीधी
C) नरसिंहपुर
D) छिन्दवाड़ा
Answer : B
सिंगरौली कोयला खदानें मध्यप्रदेश के किस जिले में पड़ती है?
A) जबलपुर
B) सीधी
C) नरसिंहपुर
D) छिन्दवाड़ा
Answer : B
Description :
सिंगरौली कोयला क्षेत्र राज्य का F महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र है, जो सीधी जिले से दक्षिणी मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) तक 2500 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। इस क्षेत्र में कोयले की परत 1.5 से 2 मीटर की है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?
A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर
Related Questions - 3
‘बधाई’ है-
A) बुन्देलखण्ड का लोकनृत्य
B) मालवा का लोकनृत्य
C) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला त्योहार
D) बुंदेलखंड का लोक संगीत