Question :

सिंगरौली कोयला खदानें मध्यप्रदेश के किस जिले में पड़ती है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) नरसिंहपुर
D) छिन्दवाड़ा

Answer : B

Description :


सिंगरौली कोयला क्षेत्र राज्य का F महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र है, जो सीधी जिले से दक्षिणी मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) तक 2500 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। इस क्षेत्र में कोयले की परत 1.5 से 2 मीटर की है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता के मामले में निम्नलिखित कौन-सा जिला अंतिम स्थान पर है ?


A) श्योपुर
B) बड़वानी
C) झाबुआ
D) अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 3


मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?


A) डयूरेण्ड
B) स्टाकतो ट्रेर्बन
C) लुडओं
D) कोब

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा अभयारण्य जंगली भैंसा के लिए राष्ट्रीय उद्यान हेतु प्रस्तावित है?


A) पन्ना
B) सिंघोरी
C) नौरोदोही
D) बगदरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer