Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य का खनिज उत्पादन के क्षेत्र में देश में कौन-सा स्थान है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवां

View Answer

Related Questions - 2


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 4


अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी-


A) 870 किमी.
B) 1127 किमी.
C) 996 किमी.
D) 605 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में राज्य मत्स्य विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1978
B) 1979
C) 1980
D) 1981

View Answer